कृषि बिल के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. पंजाब-हरियाणा के कई किसान यूनियन हल्ला बोल कर रहे हैं. देश में जोर-शोर से चल रहे किसान आंदोलन पर सेलेब्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कंगना रनौत और दिलजीत दोसांझ के बीच तो इस मामले पर जबरदस्त बहस छिड़ी हुई है. कई सेलेब्स ने किसान आंदोलन का भरपूर समर्थन किया है. अब इस लिस्ट में रितेश देशमुख का नाम भी जुड़ गया है.
रितेश देशमुख ने किसान भाईयों के प्रति समर्थन का हाथ बढ़ाया है. उन्होंने ट्वीट किया- 'अगर आप आज अन्न खा रहे हैं तो उसके लिए किसान को धन्यवाद दें. मैं हमारे देश के हर किसान के साथ एकजुटता से खड़ा हूं. #JaiKisaan'. रितेश का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोगों ने उनकी तारीफ में कहा- 'बराबर बोले भाऊ'. यूजर्स ने रितेश के इस कदम की सराहना की है.
If you eat today, thank a farmer.
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) December 5, 2020
I stand in solidarity with every farmer in our country. #JaiKisaan
वैसे ये पहली बार नहीं जब रितेश देश के मुद्दे पर अपनी राय और अपाना समर्थन रख रहे हैं. वे समय-समय पर राजनीतिक मामलों पर अपने ओपिनियंस शेयर करते रहते हैं. बॉलीवुड और मराठी सिनेमा के पॉपुलर चेहरा होने के कारण यूजर्स उनकी राय पर कई बार उनकी तारीफ करते हैं तो कई बार वे ट्रोल भी हुए हैं.
किसानों के समर्थन में हैं ये सेलेब्स
बता दें रितेश देशमुख के अलावा बॉलीवुड और पंजाबी फिल्मों के कई सेलेब्स किसानों के समर्थन में उतरे हैं. सोनू सूद, गुरदास मान, गिप्पी ग्रेवाल, हनी सिंह, कपिल शर्मा, स्वरा भास्कर, वीर दास, तापसी पन्नू समेत कई स्टार्स सोशल मीडिया के जरिए समर्थन का प्रदर्शन कर रहे हैं.