scorecardresearch
 

किसानों के समर्थन में आए रितेश देशमुख, कहा- उनकी बदौलत आज खाना खा रहे

रितेश का यह ट्व‍ीट सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रहा है. लोगों ने उनकी तारीफ में कहा- 'बराबर बोले भाऊ'. यूजर्स ने रितेश के इस कदम की सराहना की है.

Advertisement
X
र‍ितेश देशमुख
र‍ितेश देशमुख

कृषि बिल के ख‍िलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. पंजाब-हर‍ियाणा के कई किसान यूनियन हल्ला बोल कर रहे हैं. देश में जोर-शोर से चल रहे किसान आंदोलन पर सेलेब्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कंगना रनौत और दिलजीत दोसांझ के बीच तो इस मामले पर जबरदस्त बहस छिड़ी हुई है. कई सेलेब्स ने किसान आंदोलन का भरपूर समर्थन किया है. अब इस लिस्ट में रितेश देशमुख का नाम भी जुड़ गया है. 

Advertisement

रितेश देशमुख ने किसान भाईयों के प्रति समर्थन का हाथ बढ़ाया है. उन्होंने ट्व‍ीट किया- 'अगर आप आज अन्न खा रहे हैं तो उसके लिए किसान को धन्यवाद दें. मैं हमारे देश के हर किसान के साथ एकजुटता से खड़ा हूं. #JaiKisaan'. रितेश का यह ट्व‍ीट सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रहा है. लोगों ने उनकी तारीफ में कहा- 'बराबर बोले भाऊ'. यूजर्स ने रितेश के इस कदम की सराहना की है. 

वैसे ये पहली बार नहीं जब रितेश देश के मुद्दे पर अपनी राय और अपाना समर्थन रख रहे हैं. वे समय-समय पर राजनीतिक मामलों पर अपने ओप‍िनियंस शेयर करते रहते हैं. बॉलीवुड और मराठी सिनेमा के पॉपुलर चेहरा होने के कारण यूजर्स उनकी राय पर कई बार उनकी तारीफ करते हैं तो कई बार वे ट्रोल भी हुए हैं. 

Advertisement

क‍िसानों के समर्थन में हैं ये सेलेब्स 

बता दें रितेश देशमुख के अलावा बॉलीवुड और पंजाबी फिल्मों के कई सेलेब्स किसानों के समर्थन में उतरे हैं. सोनू सूद, गुरदास मान, गिप्पी ग्रेवाल, हनी सिंह, कप‍िल शर्मा, स्वरा भास्कर, वीर दास, तापसी पन्नू समेत कई स्टार्स सोशल मीड‍िया के जर‍िए समर्थन का प्रदर्शन कर रहे हैं.  


 

Advertisement
Advertisement