2013 में स्टार प्लस के सीरियल महाभारत में गांधारी का किरदार निभाने वाली रिया दीपसी अब क्रिकेट के मैदान में चौके-छक्के लगाती हुई नजर आएंगी. बहुत जल्द 'गेम ऑफ द सक्सेस' नाम की वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म ईओआरटीवी पर रिलीज होने वाली है जिसमें रिया दीपसी मुख्य किरदारों में से एक किरदार निभा रही हैं. यह वेब सीरीज क्रिकेट खेल पर आधारित है. इस सीरीज में रिया दीपसी के अलावा शाहबाज खान, रूमाना मोल्ला, सचिन वर्मा, स्नेहा वाघ, इशानी शर्मा, विन्दिया तिवारी, पीयूष रानाडे, शोभित अत्रे और राजकुमार सहित 65 प्रभावशाली कलाकार नजर आएंगे. आज तक के साथ खास बातचीत में रिया दीपसी ने इस वेब सीरीज के बारे में बताया.
एक्ट्रेस ने अपने इस प्रोजेक्ट के बारे में बताते हुए कहा, "अभी मैं ज्यादा कुछ नहीं बता सकती. बस इतना बता सकती हूं कि ये वेब सीरीज जेंडर क्रिकेट लीग पर है. बेसिकली जो कांसेप्ट है वो आदमी और औरत एक साथ एक टीम में रहकर क्रिकेट खेल सकते हैं. हम लोगों ने प्रोफेशनल क्रिकेटर्स जो अंडर 19 खेलते हैं, उनके साथ खेला है और उनसे बहुत कुछ सीखने को भी मिला. हमारे जो कोच थे वो बसीसीआई अप्रूवड कोच थे. हमें एक हफ्ते क्रिकेट की जमकर ट्रेनिंग मिली है. हम लोग सुबह 10 बजे जाते थे और शाम को 6-7 बजे तक ट्रेनिंग रहती थी. इस तरह से हमने इस वेब सीरीज के लिए अपने आप को ट्रेन किया था. इस वेब सीरीज की शूटिंग के लिए हम लोग मुरादाबाद गए थे. शूटिंग के दौरान हमने बहुत एन्जॉय किया. बहुत सारा क्रिकेट खेला और बहुत सारी जलेबियां भी खाईं. मुझे अभी भी मुरादाबाद याद आता है. बहुत सारी यादें जुड़ी हैं वहां से.
क्रिकेटर बन रहीं रिया
2013 की महाभारत में गांधारी, महाराणा प्रताप में सलीमा सुलतान बेगम, बेगूसराय में सोनी ठाकुर और पोरस में बरसीन का किरदार निभाने वाली रिया दीपसी इस वेब सीरीज़ में क्रिकेटर के रूप में नजर आएंगी. अपने किरदार के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि, "मेरा जो किरदार है वो बहुत ही मजेदार है और वो गेम के दौरान ही समझ पाती हैं कि वो एक्चुअल में बल्ला चला पाती हैं या बल्ला चलाने वाले को उड़ा सकती हैं. मैं बस इतना बता सकती हूं कि जो मेरा किरदार है वो क्रिकेटर नहीं है. उसकी जर्नी ही ऐसी है कि कैसे वो नॉन-क्रिकेटर से बेस्ट टीम प्लेयर बनती है."
ऑलराउंडर एक्ट्रेस
आज तक को उन्होंने ये भी बताया की इस वेब सीरीज़ के लिए उन्होंने सच में क्रिकेट खेलना सीखा है. उन्होंने कहा कि, "मैंने छक्के भी मारे हैं और बॉलिंग भी अच्छी की है. सच कहूं तो मैंने एक्चुअल में क्रिकेट खेलना सीखा है. अभी मैं फुल राउंड बॉलिंग कर सकती हूं. जैसे एक मीडियम पेसर भागकर बॉलिंग करता है वैसी बॉलिंग मैं कर सकती हूं. रियल में मैंने तीन बार विकेट गिराया है और दो बार छक्के भी मारे हैं जो असल में मुझे सीन में भी मारने थे. कुछ-कुछ तो कैमरा एंगल की तरफ बैटिंग की है जिसमें एक बार में ही मैंने परफेक्ट शॉट मारा है. लिट्रली उसमें एक शॉट है जो मैंने खेला है. वो एक छक्का मारने का सीन है जिसमें मैं आगे जाकर बैट घुमाती हूं. वो शॉट मैंने सीन शुरू होने से 5 मिनट पहले ही सीखा था और सच में वो सिक्सर शॉट था."
राहुल वैद्य की शादी में खूबसूरत दिखना चाहती हैं अर्शी खान, खरीदा 7 लाख का लहंगा!
रिया ने सीखी क्रिकेट
साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि, "जितने भी कलाकारों ने इस वेब सीरीज में गेम खेला है उन सबने खेलने के साथ-साथ क्रिकेट लैंग्वेज भी एक्चुअल में सीखी है. मैंने जानबूझकर क्रिकेट लैंग्वेज नहीं सीखी. सर जब भी सिखाते थे तो मैं मना कर देती थी क्योंकि मेरा जो किरदार है वो ऐसा ही है. उसे क्रिकेट के बारे में ज्यादा कुछ नहीं पता है. बस बेसिक जानती है. वो जितना नहीं जाने उतना ही सरप्राइज ऑफ एलिमेंट आएगा. इसलिए मैंने भी सिर्फ खेलते कैसे हैं, बेसिक रूल्स क्या हैं जैसे क्रीज पार नहीं करते, भागने के लिए कौन सा स्टांस लेते हैं, बैटिंग करने के लिया क्या स्टांस होता है, बस यही सीखा है. बाकी क्रिकेट लैंग्वेज मैंने नहीं सीखी.
रिया दीपसी केवल 17 साल की थी जब उन्होंने 2013 में महाभारत में गांधारी का रोल निभाया था. उन्होंने बताया कि वो किरदार उन्होंने गांधारी के श्राप के चलते लिया था. क्योंकि उन्हें वो श्राप वाले सीन को फिल्माने का अवसर मिलेगा. साथ ही उन्हें इतने बड़े शो के साथ टेलीविजन में डेब्यू करने का मौका मिल रहा था इसीलिए उन्होंने उस अवसर को अपने हाथों से जाने नहीं दिया. लेकिन उस सीरियल के बाद उन्होंने टाइपकास्ट का सामना भी किया.
12 साल पहले हुई थी सुरेखा सीकरी के पति की मौत, ऐसी रही पर्सनल लाइफ
गांधारी के रोल पर बोलीं एक्ट्रेस
उन्होंने कहा कि, "गांधारी के किरदार में मैंने आंखों में पट्टी पहनी थी जिसकी वजह से मेरा लुक काफी चेंज हुआ था. मुझे लगा था की ज़्यादा लोग मुझे पहचान नहीं पाएंगे. लेकिन एक्टर होने के नाते जब लोग आपके बारे में जानने के लिए सर्च करते हैं तो सबसे पहले आपका यही काम देखते हैं की आपने इस तरह का रोल किया हुआ है. ऐसा नहीं है की मैं उस पटरी से नहीं गुजरी, मैं भी टाइपकास्ट हुई, दो तीन साल मुझे भी लोगों को समझाने में लगा की एक बार वो किरदार कर लिया क्योंकि एक्सपीरियंस करना था पर इसका मतलब ये नहीं की मैं वैसे ही किरदार बार बार करती रहूंगी, फिर मैं नया कैसे सीखूंगी. अभी भी कभी-कभी कॉल आते हैं तो उनको बोलना पड़ता है कि एक बार मेरी अभी की फोटो देखो, पहले मैं थोड़ी सी चब्बी थी, बेबी फैट था पर अब नहीं है. अभी मैं अपने ऊपर मेहनत कर रही हूं. इस वेब सीरीज में मैंने 19 साल की लड़की का रोल किया है. सच कहूं तो बहुत सुकून मिला और टाइपकास्ट का टैग हटाया है."
अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर बोलीं एक्ट्रेस
साथ ही उन्होंने अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में बताते हुए कहा कि, "अभी तो मुझे खुद अपनी इस वेब सीरीज का इंतजार है. लॉकडाउन की वजह से इसका काम थोड़ा रुक गया था लेकिन अब हम फिर से काम शुरू करने जा रहे हैं. अभी इस वेब सीरीज की डबिंग होगी, फिर प्रोमोशंस होंगे, उम्मीद है बहुत जल्द ही आप लोग मुझे अलग किरदार में देखेंगे. बड़े पर्दे पर भी मैंने एक काम किया है जिसके बारे में मैं चाहकर भी कुछ नहीं बता सकती लेकिन इसके बारे में मैं अगले साल बात करूंगी क्योंकि ये फिल्म अगले साल ही आएगी. अभी तो फिलहाल यही दो काम किये हैं और टीवी पर भी आने का मूड बन गया है, जैसे ही कन्फर्म होगा तो मैं अपने फैंस से जरूर शेयर करूंगी."