
जिम सर्भ (Jim Sarbh) और इश्वाक सिंह (Ishwak Singh) के लीड रोल वाली वेब सीरीज 'रॉकेट बॉयज' को जनता ने बहुत पसंद किया था. बेसब्री से इस सीरीज के सीजन 2 का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए भारत की 75वीं स्वतंत्रता सालगिरह पर एक बेहतरीन तोहफा आया है. ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव ने 'रॉकेट बॉयज 2' (Rocket Boys 2) की टीजर शेयर कर दिया है.
शो के पहले सीजन में भारत के प्रख्यात वैज्ञानिकों डॉक्टर होमी जहांगीर भाभा (जिम सर्भ) और डॉक्टर विक्रम साराभाई (इश्वाक सिंह) के सफर के साथ, देश के न्यूक्लियर सुपरपावर बनने का सफर भी शुरू हुआ था. शो में अर्जुन राधाकृष्णन ने युवा एपीजे अब्दुल कलाम का किरदार निभाया था.
'रॉकेट बॉयज 2' के टीजर में ये तीनों तो वापिस लौट ही रहे हैं साथ में एक न्य किरदार भी नजर आ रहा है- भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का. इसे निभा रही हैं एक्ट्रेस चारु शंकर (Charu Shankar).
देश के पहले परमाणु बम की कहानी
एक मिनट से थोड़े छोटे टीजर में 'रॉकेट बॉयज 2' की कहानी भारत के पहले सफल परमाणु बम परीक्षण की कहानी बताती हुई लग रही है. इस न्यूक्लियर टेस्ट को पोखरण न्यूक्लियर टेस्ट या फिर ऑपरेशन स्माइलिंग बुद्धा के नाम से भी जाना जाता है. पिछली बार एपीजे अब्दुल कलाम का किरदार शो में इंट्रोड्यूस ही हुआ था. इस बार कहानी में उनका रोल बड़ा होने वाला है. साथ में ट्रेलर के एक फ्रेम में इंदिरा गांधी का किरदार भी नजर आता है.
सिर्फ एक लेकिन दमदार डायलॉग
टीजर की शुरुआत में तीनों वैज्ञानिक एक-एक कर स्क्रीन पर नजर आते हैं और फिर न्यूक्लियर बम का धमाका सुनाई देता है. वीडियो में सिर्फ एक डायलॉग है- 'भारत को डराया नहीं जा सकता. अब नहीं. हम जरूरी एक्शन लेने के लिए तैयार हैं.' यहां देखिए 'रॉकेट बॉयज 2' का टीजर:
शो की रिलीज डेट अभी अनाउंस नहीं की गई है. पहला सीजन इस साल फरवरी में आया था, तो माना जा सकता है कि साल के अंत तक, या फिर 2023 की शुरुआत में 'रॉकेट बॉयज 2' को रिलीज किया जाएगा. शो में रेजिना कसांड्रा, सबा आजाद, रजत कपूर और दिब्येंदु भट्टाचार्य भी महत्वपूर्ण किरदारों में दिखेंगे.