scorecardresearch
 

EX बॉयफ्रेंड को गैरेज में जलाकर मारने का आरोप, एक्ट्रेस नरगिस फाखरी की बहन को US में हो सकती है उम्रकैद

Aliya Fakhri: नरगिस फाखरी की बहन पर एक्स बॉयफ्रेंड की हत्या का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि नरगिस की बहन ने न्यूयॉर्क में एक्स बॉयफ्रेंड के घर के गैरेज में आग लगा दी, जिसमें उनका एक्स और उनकी गर्लफ्रेंड की मौत हो गई. इस वारदात के बाद पुलिस ने नरगिस की बहन को हिरासत में ले लिया है.

Advertisement
X
नरगिस फाखरी
नरगिस फाखरी

फिल्म 'रॉकस्टार' में रणबीर कपूर संग नजर आने वाली एक्ट्रेस नरगिस फाखरी की बहन को लेकर एक शॉकिंग खबर सामने आई है. नरगिस फाखरी की बहन पर एक्स बॉयफ्रेंड की हत्या का आरोप लगा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, न्यूयॉर्क पुलिस ने नरगिस की बहन आलिया को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. वहीं, ये खबर सामने आते ही फैंस के बीच खलबली मच गई है. आखिर पूरा मामला क्या है? आइए जानते हैं. 

Advertisement

नरगिस की बहन पर एक्स बॉयफ्रेंड को मारने का आरोप

जानकारी के मुताबिक, नरगिस फाखरी की बहन आलिया फाखरी अपने एक्स बॉयफ्रेंड के साथ पैचअप करना चाहती थीं. लेकिन एक्स बॉयफ्रेंड एडवर्ड जैकब्स (Edward Jacobs) ने उनके साथ दोबारा रिश्ते में आने से इनकार कर दिया था. इस बात पर गुस्साई नरगिस की बहन ने एक्स बॉयफ्रेंड और उसकी करेंट गर्लफ्रेंड एटिएन की हत्या कर दी. 

आलिया ने कैसे की एक्स बॉयफ्रेंड की हत्या?

इस पूरे मामले पर प्रॉसिक्यूटर का कहना है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस की बहन ने न्यूयॉर्क में एक्स बॉयफ्रेंड के घर के गैरेज में आग लगा दी. इस आग में उनके एक्स और उनकी गर्लफ्रेंड की मौत हो गई. इस वारदात के बाद पुलिस ने नरगिस की बहन को हिरासत में ले लिया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर कर मामले की आगे की जांच कर रही है.

Advertisement

क्वींस डिस्ट्रिक्ट की अटॉर्नी मेलिंडा कैट्ज ने एक प्रेस रिलीज में बताया है कि आलिया फाखरी पर फर्स्ट डिग्री मर्डर के चार काउंट के अलावा अन्य आरोप भी लगाए गए हैं. उन पर जमैका, क्वींस में स्थित अपने एक्स के घर के गैराज में जानबूझकर घातक आग लगाने का आरोप है, जिसमें उनके 35 साल के एक्स बॉयफ्रेंड एडवर्ड जैकब्स और उसकी 33 वर्षीय गर्लफ्रेंड अनास्तासिया एटिएन की मौत हुई है.

जांच और आरोपों के अनुसार, प्रेस रिलीज में आगे बताया गया कि आलिया फाखरी सुबह 6:20 बजे जैकब्स के दो मंजिला घर में पहुंची थीं और वहां आग लगाने से पहले उन्होंने चिल्लाकर कहा था- "तुम सब आज मरने वाले हो". आलिया ने फिर बिल्डिंग के गैरेज में आग लगा दी. एटिएन ने जब आग लगी देखी तो वो जल्दी से नीचे की ओर भागीं, क्योंकि गैरेज की दूसरी मंजिल जैकब्स सो रहे थे. एटिएन ने उन्हें बचाने की कोशिश की. लेकिन बिल्डिंग आग की लपटों से घिर गई और दोनों वहीं फंसे रह गए. 

अटॉर्नी मेलिंडा कैट्ज ने बताया है कि पीड़ितों की दुखद मौत धुएं और जलने की वजह से हुई है. इस मामले में मुकदमा चलाने के दौरान हमारी संवेदनाएं एडवर्ड जैकब्स और अनास्तासिया एटिएन के परिवारों के साथ हैं. 

आलिया पर लगे इतने आरोप

जानकारी के मुताबिक, आलिया फाखरी को 26 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था. अगले दिन ग्रैंड जूरी ने उन पर फर्स्ट डिग्री मर्डर के चार, सेकेंड डिग्री के चार काउंट के आरोप लगाए हैं. इसके अलावा फ्रस्ट डिग्री की आगजनी और सेकेंड डिग्री की आगजनी के एक-एक काउंट में आरोप तय किए गए हैं. बताया जा रहा है कि अगर उन पर ये गंभीर आरोप साबित हो जाते हैं तो उन्हें उम्रकैद की सजा हो सकती है. 

Advertisement

बेटे की मौत पर क्या बोलीं जैकब्स की मां?

जैकब्स की मां जेनेट ने न्यूयॉर्क पोस्ट को बताया- 'जैकब्स ने करीब एक साल पहले आलिया फाखरी से रिश्ता तोड़ लिया था. किसी भी व्यक्ति की तरह जिसे अस्वीकार किया जा रहा है, वह उसे बता रहा था कि 'मैं तुमसे तंग आ चुका हूं. मुझसे दूर हो जाओ'. वो पिछले एक साल से उसे यह कहने की कोशिश कर रहा था कि वह उसे अकेला छोड़ दे, लेकिन आलिया उसका रिजेक्शन एक्सेप्ट नहीं कर पा रही थी.' जैकब्स की मां ने ये भी बताया कि जैकब्स के तीन बच्चे हैं. वो अपने पीछे 11 साल के दो जुड़वां बेटे और 9 साल एक लड़का छोड़ गए हैं. 

बेटी को निर्दोष मानती हैं नरगिस की मां
वहीं, नरगिस और आलिया फाखरी की मां ने न्यूयॉर्क डेली न्यूज से कहा कि उन्हें नहीं लगता कि उनकी बेटी का आग से कोई लेना-देना है. उन्होंने कहा- 'मुझे नहीं लगता कि वो किसी की हत्या करेगी. वो एक ऐसी इंसान है,  जो हर किसी का ख्याल रखती है.' 

ऑनलाइन जेल रिकॉर्ड के अनुसार, आलिया फाखरी को अगली सुनवाई तक रिकर्स आइलैंड पर रोज एम. सिंगर सेंटर में रखा गया है. कोर्ट में उनकी अगली सुनवाई 9 दिसंबर को होगी. हालांकि, आलिया ने आरोपों में खुद को निर्दोष बताया है. लेकिन अब इस पूरे मामले में कोर्ट का क्या फैसला होता है, ये देखने वाली बात होगी.  

Live TV

Advertisement
Advertisement