scorecardresearch
 

Rocky aur Rani ki Prem Kahani: आलिया-रणवीर की सिजलिंग केमिस्ट्री, जया बच्चन का आइकॉनिक सीन, करना होगा एक साल का इंतजार

फिल्म के इस बीटीएस वीड‍ियो में रणवीर सिंह और आल‍िया भट्ट के बीच इस बार सिजलिंग केमिस्ट्री का हिंट मिल रहा है. वीड‍ियो में दोनों का एक शॉट देखा जा सकता है जिसमें आल‍िया ने स्लीवलेस ब्लाउज और ग्रीन साड़ी में रणवीर के साथ पोज दिया है.

Advertisement
X
आल‍िया भट्ट-रणवीर सिंह
आल‍िया भट्ट-रणवीर सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फरवरी 2023 में होगी रिलीज
  • शेयर किया बीटीएस वीड‍ियो
  • दिखी आल‍िया-रणवीर की सिजलिंग केमिस्ट्री

आल‍िया भट्ट और रणवीर सिंह की जोड़ी ने गली बॉय फिल्म में जो तहलका मचाया, वो एक बार फिर रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म में नजर आने वाली है. फिल्म के पहले 50 दिनों की शूट‍िंग पूरी हो चुकी है. इसी के साथ धर्मा प्रोडक्शंस ने फिल्म का बीटीएस वीड‍ियो शेयर कर इसकी रिलीज डेट साझा की है. 

Advertisement

फिल्म के इस बीटीएस वीड‍ियो में रणवीर सिंह और आल‍िया भट्ट के बीच इस बार सिजलिंग केमिस्ट्री का हिंट मिल रहा है. वीड‍ियो में दोनों का एक शॉट देखा जा सकता है जिसमें आल‍िया ने स्लीवलेस ब्लाउज और ग्रीन साड़ी में रणवीर के साथ पोज दिया है. एक शॉट 'कभी खुश कभी गम' के आइकॉन‍िक आरती सीन की याद ताजा कर देगी. इसमें जया बच्चन पूजा की थाल लिए नजर आ रही हैं. 

Oops! मोमेंट का शि‍कार होने से बचीं मलाइका अरोड़ा, ऐसे संभाला गाउन 

दर्शकों को करना होगा 15 महीने इंतजार
 
वीड‍ियो में फिल्म के डायरेक्टर करण जौहर, शबाना आजमी और धर्मेंद्र की भी मौजूदगी है. थोड़ी शरारत और थोड़े इमोशंस भरे इस वीड‍ियो से अंदाजा लगा सकते हैं कि फिल्म में ढेर सारा ड्रामा देखने को मिलेगा. कई जगह करण अपने एक्टर्स को सीन समझाते दिखाई दिए. खैर, इन मजेदार झलक‍ियों से दर्शकों का एक्साइटमेंट भले ही बढ़ जाए, पर उन्हें इसके लिए एक साल से ज्यादा का इंतजार करना होगा. 

Advertisement

KBC completes 1000 episode: खेल अभी खत्म नहीं हुआ है... ये कहते हुए क्यों बेटी के सामने रो पड़े Amitabh Bachchan?

दिल्ली से रणवीर-आल‍िया की फोटोज वायरल 

फिल्म के कुछ हिस्सों की शूट‍िंग दिल्ली में हुई है. पूरी टीम पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में ही अलग-अलग लोकेशंस पर शूट‍िंग कर रही थी. इस बीच की कई तस्वीरें सोशल मीड‍िया पर वायरल भी हुई हैं. शूट‍िंग के बीच रणवीर और आल‍िया ने दिल्ली के एक कॉन्सर्ट में भी हिस्सा लिया था. यहां आल‍िया का अपनी एक पुरानी फैन से मुलाकात हुई थी.  

 

Advertisement
Advertisement