रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' जनता को काफी एंटरटेनमेंट दे रही है. करण जौहर के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म सिर्फ एक लव स्टोरी ही नहीं है, बल्कि फैमिली ड्रामा भी है. परिवार का एंगल इसे जनता में काफी पॉपुलर बना रहा है. पिछले शुक्रवार थिएटर्स में रिलीज हुई 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने पहले दिन उम्मीद से थोड़ी फीकी शुरुआत की. लेकिन पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ और बेहतरीन रिव्यूज की बदौलत, शनिवार से फिल्म की कमाई में बड़ा जंप आया शुरू हुआ.
पहले वीकेंड में फिल्म ने ऑलमोस्ट 46 करोड़ रुपये का नेट इंडिया कलेक्शन किया. वीकेंड में सॉलिड कमाई करने वाली 'रॉकी और रानी' का असली टेस्ट सोमवार को हुआ और फिल्म ने साबित किया कि ये थिएटर्स में लंबा टिकने वाली है. अब फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ता पूरा हो गया है और इसकी कमाई बताती है कि जनता इसे काफी पसंद कर रही है.
मंडे के बाद सॉलिड पकड़
करण जौहर की फिल्म ने पहले सोमवार को 7.02 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. लेकिन थिएटर्स में जनता की पहली पसंद बन चुकी इस फिल्म ने मंगलवार को कुछ ऐसा किया जो इस साल की बॉलीवुड हिट्स 'पठान' 'तू झूठी मैं मक्कार' 'सत्यप्रेम की कथा' वगैरह भी नहीं कर पाईं.
मंगलवार को 'रॉकी और रानी' ने बॉक्स ऑफिस पर एक छोटा सा जंप लिया और इसका कलेक्शन 7.30 करोड़ रहा. सोमवार के मुकाबले देखने पर ये आंकड़ा भले बहुत बड़ा न लगे. मगर पांचवें दिन कमाई बढ़ना किसी भी फिल्म के लिए एक बहुत अच्छा साइन होता है. इस साल बॉलीवुड से सिर्फ 'द केरल स्टोरी' ही वो फिल्म है जिसने सोमवार से ज्यादा कमाई मंगलवार को की है. हफ्ते के बीच में रणवीर-आलिया की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पकड़ बनाए रखी और मंगलवार के बाद बुधवार को भी ऑलमोस्ट 7 करोड़ रुपये कमाए.
गुरुवार का कलेक्शन
ट्रेड रिपोर्ट्स का अनुमान कहता है कि 7वें दिन 'रॉकी और रानी' ने बॉक्स ऑफिस पर 6 से 6.5 करोड़ रुपये तक का कलेक्शन किया है. गुरुवार की कमाई जोड़ने के बाद, एक हफ्ते में फिल्म का नेट इंडिया कलेक्शन 73 करोड़ रुपये पहुंच चुका है. 11 करोड़ रुपये से बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत करने वाली फिल्म के लिए 7 दिन में 73 करोड़ का कलेक्शन बहुत सॉलिड है.
इस शुक्रवार थिएटर्स में कोई बड़ी हिंदी फिल्म नहीं रिलीज हो रही. रणवीर और आलिया की फिल्म के लिए इस वीकेंड भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने का मौका होगा. पॉपुलर बॉलीवुड मसाला एंटरटेनमेंट लेकर आई 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' अभी भी थिएटर्स में जनता की फर्स्ट-फेवरेट रहेगी.
बॉक्स ऑफिस पर करण की फिल्म का ट्रेंड देखते हुए ये अनुमान लगाना बहुत सेफ है कि अपने दूसरे वीकेंड में ये कम से कम 25 करोड़ रुपये का कलेक्शन तो कर ही लेगी. इस रविवार यानी 10वें दिन, फिल्म का कलेक्शन 100 करोड़ रुपये तक भी पहुंच सकता है या इसके बहुत करीब पहुंच सकता है.
वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन, पहले हफ्ते में 135 करोड़ के पार पहुंच चुका है. दो हफ्ते में 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' डिस्ट्रीब्यूटर्स के लिए फायदे का सौदा बन सकती है. अब नजर इस बात पर रहेगी कि अगले हफ्ते दो बड़ी फिल्मों, 'OMG 2' और 'गदर 2' के बीच रणवीर-आलिया की फिल्म का क्या हाल होगा.