scorecardresearch
 

इस दिन रिलीज होगी आलिया-रणवीर की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी', करण जौहर ने कविता लिख बताया

डायरेक्टर करण जौहर ने एकदम अलग अंदाज में फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की रिलीज डेट का ऐलान किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने शायराना अंदाज में फिल्म की रिलीज डेट बताई है. सिनेमाघरों में 28 अप्रैल 2023 को ये फिल्म आएगी. आलिया भट्ट, रणवीर सिंह के साथ फिल्म में धर्मेन्द्र, जया बच्चन और शबाना आजमी होंगे.

Advertisement
X
रणवीर सिंह, आलिया भट्ट
रणवीर सिंह, आलिया भट्ट

अलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का इंतजार फैंस को बेसब्री से हैं. इस फिल्म की चर्चे लंबे समय से हो रहे हैं. शूटिंग के दौरान की सामने आईं आलिया और रणवीर की फोटोज भी खूब वायरल हुईं. अब करण जौहर के निर्देशन में बन रही इस फिल्म रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है.

Advertisement

इस दिन रिलीज होगी आलिया की फिल्म

डायरेक्टर करण जौहर ने एकदम अलग अंदाज में फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की रिलीज डेट का ऐलान किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया. इसमें लिखा है, '7 साल बाद, आखिर वो वक्त आ गया अपने पहले घर- सिनेमाघर में लौटने का. अपनी सातवीं फिल्म के सेट पर मुझे एक नहीं बल्कि कई शानदार अभिनेताओं के साथ काम करने का सौभाग्य मिला.' 

उन्होंने कहा, 'यह एक कहानी है जो परंपराओं की जड़ों तक जाती है, और इस कहानी का संगीत दिल को छू जाने वाला है. अपने परिवार और दोस्तों के साथ पॉपकॉर्न खरीदने और बड़े पर्दे पर प्यार और मनोरंजन को महसूस करने का समय आ गया है. यह बताते हुए हम बहुत खुश और उत्साहित हैं... रॉकी और रानी की प्रेम कहानी सिनेमाघरों में 28 अप्रैल 2023 को आ रही है."

Advertisement

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के साथ बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स काम कर रहे हैं. इस फिल्म में धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन नजर आने वाले हैं. फिल्म के सेट्स से सामने आया जया बच्चन का एक फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस फोटो में जया बच्चन को अनदेखे अवतार में देखा जा सकता है. जया के लुक को देखने के बाद फैंस और उत्साहित हो गए हैं. 

फैंस को है उम्मीद

इस ऐलान के बाद आलिया भट्ट, करण जौहर और रणवीर सिंह के फैंस बेहद खुश हो गए हैं. आलिया ने भी एक पोस्ट शेयर किया है, जिसपर फैंस कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ओके, ऐ दिल है मुश्किल के बाद करण आखिरकार वापस आ रहे हैं. बॉलीवुड को इसकी जरूरत है. मुझे इससे बड़ी उम्मीद है. प्लीज इसका अच्छा होना जरूरी है.'

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से पहले रणवीर सिंह को फिल्म 'सर्कस' में देखा जाने वाला है. इसका निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है. दूसरी तरफ आलिया भट्ट, हॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. उनकी नेटफ्लिक्स फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' भी जल्द आने वाली है. 

 

Advertisement
Advertisement