'ऐ दिल है मुश्किल' के सात साल बाद डायरेक्टर व प्रोड्यूसर करण जौहर ने दोबारा डायेक्शन की जिम्मेदारी संभाली है. करण इस बार अपने फैंस के लिए रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के रूप में एक ग्रैंड फिल्म की सौगात लेकर आए हैं.
करण जौहर की मोस्ट अवेटेड फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का टीजर आ चुका है. 1 मिनट 19 सेकेंड के इस टीजर में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की धमाकेदार जोड़ी स्क्रीन पर दोबारा मैजिक क्रिएट करने को तैयार है. टीजर की शुरूआत ही ग्रैंड स्केल में होती है, जहां फैमिली ड्रामा, रोमांस, डांस, इमोशन, म्यूजिक और लार्जर दैन लाइफ वाले हर वो फ्लेवर मिलते हैं, जिसके लिए करण पहचाने जाते हैं. धर्मा फैक्टर से लबरेज इस टीजर को देखकर फैंस खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं.
किंग खान के हाथों हुआ टीजर लॉन्च
शाहरुख खान और करण जौहर की बॉन्डिंग से पूरी इंडस्ट्री वाकिफ है. शाहरुख ने अपने फ्रेंड करण की इस फिल्म का टीजर अनाउंसमेंट अपने हीरोइक अंदाज में किया है. ट्विटर पर टीजर का लिंक शेयर करते हुए शाहरुख लिखते हैं, वाह करण, एक फिल्ममेकर के तौर पर तुमने 25 साल पूरे कर लिए हैं. बहुत लंबा सफर तय किया है. तुम्हारे पापा और मेरे दोस्त टॉम अंकल ऊपर से तुम्हारी इस अचीवमेंट को देखकर खुशी से झूम रहे होंगे और तुम पर नाज कर रहे होंगे. मैंने कितनी बार कहा है तुम ज्यादा से ज्यादा फिल्में बनाओ, ताकि लोगों की जिंदगी में प्यार का खुशनुमा एहसास लेकर आओ, जिसके लिए तुम पहचाने जाते हो. रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का टीजर बहुत ही खूबसूरत लग रहा है. पूरी कास्ट को मेरी तरफ से ढेर सारा प्यार.
#RockyAurRaniKiiPremKahaani https://t.co/VYyanYybB1 pic.twitter.com/IbidsqUIKE
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 20, 2023
आलिया और रणवीर की जोड़ी में लव का तड़का
गली बॉय के बाद आलिया भट्ट और रणवीर सिंह एक बार फिर इस फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं. बॉलीवुड की टिपिकल लव स्टोरीज की तरह यहां भी आलिया बर्फीली वादियों में साड़ी पहनते हुए रणवीर संग रोमांस करती दिख रही हैं. टीजर में जिस भव्यता से मां दुर्गा की पूजा को दिखाया जा रहा है, उससे यह साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि कहानी में रानी एक बंगाली परिवार से आती हैं. जहां लव सॉन्ग में ये जोड़ी थिरक रही है, तो दूसरी ओर उनके झगड़े-आंसू को भी बखूबी इस टीजर में पोट्रे किया गया है. आलिया-रणवीर की जोड़ी में करण जौहर के रोमांस का तड़का देखना वाकई दिलचस्प होगा. फिल्म का गाना 'तुम क्या मिले' भी कानों में मिश्री की तरह घुलता नजर आ रहा है.
लंबे समय बाद धर्मेंद्र और जया बच्चन की वापसी
टीजर को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि लीड एक्टर-एक्ट्रेसेज के साथ-साथ परिवार के बाकी सदस्यों के किरदारों को भी खास तवज्जो दी गई है. धर्मेंद, जया बच्चन, शबाना आजमी जैसे दिग्गज कलाकार रॉकी और रानी के परिवार का अहम हिस्सा जान पड़ते हैं. धर्मेंद्र और जया बच्चन को इतने दिनों बाद स्क्रीन पर देखना फैंस के लिए ट्रीट है. यह फैक्टर भी सोने पर सुहागा वाला काम करेगा. फैमिली ड्रामा फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले करण मौके की नजाकत को समझते हुए कंप्लीट फैमिली ड्रामा परोसने जा रहे हैं. जुग-जुग जियो के बाद ऐसी फैमिली फिल्म की अदद जरूरत थी, जिसे इनकैश करना करण बखूबी जानते हैं. खासकर कभी खुशी कभी गम जैसी फैमिली ड्रामा बनाकर बेंचमार्क सेट करने वाले करण की इस फिल्म का टीजर देखकर यही लगता है कि वो एक लंबे समय बाद फैमिली ड्रामा के जॉनर में वापसी कर रहे हैं.
28 जुलाई को सेट कर लो अलार्म
फिल्म की स्टारकास्ट और करण जौहर ने टीजर की रिलीज के एक दिन पहले ही फैंस के बीच इसके आने की घोषणा कर दी थी. करण ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए फैंस व दर्शकों के लिए लिखा था कि वे घड़ी का अलार्म सेट कर लें, ताकि फिल्म के टीजर को एंजॉय कर सकें. इसी बीच करण ने फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है. बता दें, फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.