scorecardresearch
 

'चुलबुल पांडे' का 'सिंघम' से होगा मुकाबला, नई फिल्म बना रहे रोहित शेट्टी? अजय देवगन ने बताया

'सिंघम अगेन' के एंड क्रेडिट सीन में चुलबुल पांडे को देखा गया था. इससे दर्शकों को हिंट मिला था कि चुलबुल पांडे का सामना अजय देवगन के किरदार बाजीराव सिंघम से हो सकता है. अब रोहित और अजय ने 'चुलबुल पांडे VS सिंघम' फिल्म बनाने पर बात की है.

Advertisement
X
सलमान खान, अजय देवगन
सलमान खान, अजय देवगन

अजय देवगन स्टारर फिल्म 'सिंघम अगेन' बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया परफॉर्म कर रही है. 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने दुनियाभर में अब तक तकरीबन 250 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म की कहानी से ज्यादा इसमें सलमान खान के किरदार चुलबुल पांडे के कैमियो की चर्चा हो रही है. फिल्म में सलमान खान को देखते ही फैंस खुशी से झूम उठे थे.

Advertisement

'सिंघम अगेन' के एंड क्रेडिट सीन में चुलबुल पांडे को देखा गया था. इससे दर्शकों को हिंट मिला था कि चुलबुल पांडे का सामना अजय देवगन के किरदार बाजीराव सिंघम से हो सकता है. अब एक नए इंटरव्यू में 'सिंघम अगेन' के डायरेक्टर रोहित शेट्टी और अजय देवगन ने एपिक कॉप क्रॉसओवर फिल्म बनाने के बारे में बात की है. दोनों ने बताया कि क्या जल्द 'चुलबुल VS सिंघम' या 'मिशन चुलुबुल पांडे' जैसी फिल्म बन सकती हैं.

रोहित बना रहे चुलबुल VS सिंघम?

फैंस भी सिंघम और चुलबुल पांडे को आपस में टकराते देखना चाहते हैं. 'सिंघम अगेन' के एंड क्रेडिट सीन में चुलबुल ने कहा था कि वो नई शिवा टास्क फोर्स का हिस्सा बनने वाले हैं. इसपर पिंकविला को दिए इंटरव्यू में रोहित शेट्टी ने कहा कि वो इससे कुछ अलग सोच रहे हैं. उन्होंने कहा, 'अभी तो 'सिंघम अगेन' को रिलीज़ हुए एक हफ्ते ही हुए हैं तो मुझे थोड़ा सा समय दीजिए. बाकी सिंघम v/s चुलबल स्टैंड अलोन फिल्म होगी.'

Advertisement

'सिंघम अगेन' में भी सलमान के कैमियो के बाद स्क्रीन पर मिशन चुलबुल पांडे लिखकर आता है. जिसके बाद से ही दर्शक ये अंदाजा लगाने लगे कि उनकी अगली फिल्म सलमान खान के साथ होगी. जो सिंघम यूनिवर्स का ही हिस्सा होगी. मगर रोहित ने ये साफ कर दिया है कि वो कभी उन्हें मौका मिला तो वो सलमान के साथ स्टैंड अलोन फिल्म बनाएंगे. इसके अलावा रोहित ने सलमान के कैमियो पर भी बात की. रोहित ने कहा, 'ये हमेशा से सलमान सर का विजन था कि सिंघम और चुलबुल को साथ आना चाहिए. मजा आएगा. इसी वजह से ये हुआ. फिर ये एक लंबा सफर रहा. हम सारे किरदारों और कहानी के साथ आगे बढ़े. मगर ये पहली बार था जब इतने बड़े स्टार्स एक साथ आए.'

कैसा है अजय-सलमान का बॉन्ड

अजय देवगन ने सलमान खान संग अपने बॉन्ड को लेकर बात की. उन्होंने कहा, 'हमने साथ में शुरुआत की थी. वो मुझसे एक-दो साल पहले आए थे. हमने हमेशा बढ़िया बॉन्ड शेयर किया है. हम सभी, जिन्होंने उस वक्त शुरुआत की थी, सभी अच्छा रिश्ता शेयर करते हैं. हम एक दूसरे को आधी रात में भी कॉल सकते हैं. हम पता है कि हम एक दूसरे के लिए खड़े हैं.'

सलमान खान के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो इन दिनों वो फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना नजर आने वाली हैं. ईद 2025 पर 'सिकंदर' की रिलीज तय की गई है. साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर ए आर मुरुगदास इसका निर्देशन कर रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement