शनिवार को बॉलीवुड निर्देशक रोहित शेट्टी को लेकर एक परेशान करने वाली खबर सामने आई. रोहित शेट्टी हैदराबाद में 'इंडियन पुलिस फोर्स' की शूटिंग कर रहे थे. एक्शन सीन शूट करते हुए उनकी उंगलियों में चोट लग गई थी. इसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल में एडमिट कराया गया. सर्जरी के बाद डॉक्टर्स ने रोहित शेट्टी की छुट्टी कर दी और वो वापस काम पर भी लौट चुके हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा ने रोहित शेट्टी का एक वीडियो शेयर किया है.
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शेयर किया वीडियो
रोहित शेट्टी फिल्मों में जबरदस्त एक्शन सीन्स शूट कराने के लिए जाने जाते हैं. 'इंडियन पुलिस फोर्स' में भी एक्शन सीन शूट किया जा रहा था. इस दौरान उन्हें चोट आई और अस्पताल भी जाना पड़ा. पर हैरानी की बात ये है कि सर्जरी के 12 घंटे बाद ही रोहित शेट्टी शूट पर वापस लौट आए हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा ने रोहित शेट्टी संग एक वीडियो भी शेयर किया है.
वीडियो में सिद्धार्थ मल्होत्रा, रोहित शेट्टी का हाल बताते दिख रहे हैं. वो कहते हैं, OG एक्शन मास्टर हमारे साथ हैं. कल इनके साथ एक दुखद घटना हुई. सिद्धार्थ कहते हैं, सर अब आपको कैसा महसूस हो रहा है. रोहित शेट्टी कहते हैं, सबसे पहले उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा, जो मेरे ठीक होने की दुआ कर रहे थे. कुछ ज्यादा नहीं हुआ है. बस दो टांके आए हैं. सिद्धार्थ कहते हैं, हम ओजी स्टार के रोहित सर के साथ सेट पर शूट करने आ गए हैं. अभी 12 घंटे भी नहीं हुए हैं और सर सेट पर आ गए. वीडियो में सिद्धार्थ मल्होत्रा और फिल्म की पूरी क्रू रोहित शेट्टी को चीयर करती नजर आई.
सिद्धार्थ मल्होत्रा को भी आई थी चोट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले साल 'इंडियन पुलिस फोर्स' की शूटिंग के दौरान सिद्धार्थ मल्होत्रा को भी चोट आई थी. हालांकि, ये चोट काफी मामूली थी. वहीं अब रोहित शेट्टी और सिद्धार्थ मल्होत्रा दोनों पूरे जोश के सीरीज की शूटिंग में लग चुके हैं. अमेजन प्राइम के शो में सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड रोल में हैं. सिद्धार्थ के अलावा विवेक ओबेरॉय और शिल्पा शेट्टी भी सीरीज में अहम रोल निभाती दिखेंगी.
वैसे चोट लगने के 12 धंटे बाद शूटिंग पर वापस लौटने की हिम्मत रोहित शेट्टी जैसे डायरेक्टर ही दिखा सकते हैं.