रोहित शेट्टी के फेमस कॉप यूनिवर्स में दीपिका पादुकोण ने एंट्री मार ली है. डायरेक्टर रोहित की नई फिल्म 'सिंघम अगेन' में दीपिका पुलिसवाली का किरदार निभाती नजर आने वाली हैं. ये पहली बार होगा जब रोहित अपनी फिल्म में एक पुलिसवाली को दिखाएंगे. इस खबर के समाने आते ही दीपिका पादुकोण और सिंघम फिल्म के फैंस खुशी से झूम उठे हैं.
दीपिका बनेंगी लेडी सिंघम
इससे भी बड़ी खुशी की बात ये है कि फिल्म 'सिंघम अगेन' के साथ अजय देवगन एक बार फिर पर्दे पर अपना फेमस बाजीराव सिंघम का रोल निभाते नजर आएंगे. ये पहली बार होगा जब अजय और दीपिका को साथ स्क्रीन शेयर करते हुए देखा जाएगा. लेडी सिंघम के रोल में दीपिका पादुकोण को देखने के लिए अभी से फैंस उत्साहित हो गए हैं.
साल 2011 में अजय देवगन ने फिल्म 'सिंघम' से अपने कॉप यूनिवर्स की शुरुआत की थी. इसमें अजय देवगन ने बाजीराव सिंघम का रोल निभाया और देशभर में छा गए. साल 2014 में फिल्म 'सिंघम रिटर्न्स' आई थी. इसमें अजय के साथ करीना कपूर खान को देखा गया था. हालांकि ये पहली बार है जब फिल्म में किसी एक्ट्रेस को पुलिस के रोल में देखा जाने वाला है.
दीपिका पादुकोण से पहले उनके पति रणवीर सिंह भी रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स का हिस्सा बन चुके हैं. रणवीर ने फिल्म 'सिम्बा' में जबरदस्त काम करके दिखाया था. उन्होंने पुलिस वाले संग्राम भालेराव का रोल निभाया था. उनके इस फनी अंदाज को काफी पसंद किया गया था. रणवीर और अजय के अलावा रोहित शेट्टी ने अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'सूर्यवंशी' भी बनाई है.
सीरीज में नजर आएंगी शिल्पा
'सिंघम अगेन' के अलावा रोहित शेट्टी अपने कॉप यूनिवर्स के साथ ओटीटी पर भी जा रहे हैं. उन्होंने कुछ समय पहले अपनी सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' का ऐलान भी किया था. इस सीरीज में शिल्पा शेट्टी पुलिसवाली के रोल में नजर आएंगी. उनके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और विवेक ओबेरॉय भी होंगे. ये सीरीज एमेजन प्राइम पर रिलीज होगी.
दीपिका के पास हैं बड़े प्रोजेक्ट्स
दीपिका पादुकोण के दूसरे प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करें तो कई बड़े प्रोजेक्ट्स उनके पास हैं. वो जल्द ही फिल्म 'पठान' में शाहरुख खान के साथ नजर आने वाली हैं. इसके अलावा उनके पास शाहरुख खान की एक और फिल्म 'जवान', ऋतिक रोशन की 'फाइटर' और प्रभास की 'प्रोजेक्ट के' भी है. इसके अलावा वो रोहित शेट्टी और रणवीर सिंह की फिल्म 'सर्कस' में स्पेशल अपीयरेंस करने वाली हैं.