हिंदी और साउथ इंडस्ट्री के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में एक के बाद एक सेलिब्रिटी इस बारे में अपनी राय रख रहे हैं. अब बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने इसपर अपना रिएक्शन दिया है. रोहित शेट्टी इन दिनों एक्टर रणवीर सिंह के साथ मिलकर अपने नए विज्ञापन का प्रमोशन कर रहे हैं. इस दौरान उनसे हिंदी वर्सेस साउथ को लेकर सवाल किया गया.
रोहित शेट्टी ने कही बड़ी बात
रोहित शेट्टी ने एक इवेंट के दौरान कहा साउथ इंडस्ट्री की बढ़ती पॉपुलैरिटी को बॉलीवुड के अंत के रूप में नहीं देखना चाहिए. उन्होंने कहा कि बॉलीवुड कभी खत्म नहीं होगा. रोहित के मुताबिक, 'बॉलीवुड के खत्म होने जैसा ट्रेंड कभी नहीं आएगा. 80 के दशक में जब VCR मार्केट में आए थे तब लोगों ने कहा था कि थिएटर बंद हो जाएंगे, और बॉलीवुड खत्म हो चुका है. फिर अब हाल ही में OTT के आने से भी बहुत लोगों ने कहा था कि बॉलीवुड खत्म हो गया है. तो बॉलीवुड कभी खत्म नहीं होगा.'
शुरु से बन रहे साउथ के रीमेक
रोहित ने यह भी कहा कि साउथ इंडियन फिल्मों के हिंदी रीमेक के 60 के दशक से बन रहे हैं. जब उनसे पूछा गया कि साउथ की फिल्में हिंदी सिनेमा की फिल्मों को पीछे छोड़ बढ़िया परफॉर्म कर रही हैं. तो उन्होंने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है. रोहित कहते हैं, 'अगर आप इतिहास चेक करोगे तो पता चलेगा कि साउथ की फिल्में अचानक से अभी नहीं आई हैं. 50 और 60 के दशक में हमने शशि कपूर की फिल्म प्यार किए जा देखी थी. वो एक तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक थी. यहां तक कि जीतेन्द्र जी की हिम्मतवाला और मवाली भी साउथ की फिल्मों का रीमेक थीं.'
Aryan Khan ने एनसीबी के सामने मानी थी अमेरिका में गांजा पीने की बात, चार्जशीट में दावा
वह आगे बोले, '80 के दशक में जब अमिताभ बच्चन और विनोद खन्ना अपने करियर के पीक पर थे. उस वक्त एक नए लड़के ने सिनेमा की दुनिया में एंट्री ली थी. वो कमल हासन सर थे. उन्होंने फिल्म एक दूजे के लिए में काम किया था और वो फिल्म हिट हुई थी. 80 और 90 के दशक के सुपरस्टार्स की हीरोइनें रही श्रीदेवी और जया प्रदा भी साउथ सिनेमा से ही आई थीं. रोजा, जिस फिल्म ने भारतीय सिनेमा में बड़े बदलाव किए थे. उसे मणि रत्नम सर ने बनाया था. राम गोपाल वर्मा ने नागार्जुन के साथ मिलकर एक्शन फिल्म बनाई थी. सबसे बड़े म्यूजिक डायरेक्टर ए आर रहमान भी साउथ से हैं. तो यह सब सदियों से हो रहा है.'
Ranveer Singh कब पापा बनेंगे? एक्टर ने बताई बेबी प्लानिंग
रोहित शेट्टी के प्रोजेट्स की बात करें तो उन्होंने रणवीर सिंह के साथ एक नूडल के विज्ञापन में काम किया है. इसके अलावा उन्होंने रणवीर संग मिलकर फिल्म सर्कस बनाई है, जो इस साल क्रिसमस पर रिलीज होगी. रोहित जल्द ही ओटीटी पर इंडियन पुलिस फोर्स नाम की वेब सीरीज लाने वाले है. इस सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय लीड रोल में नजर आएंगे. सीरीज की शूटिंग मुंबई में चल रही है.