बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. दिवाली पर थिएटर्स में रिलीज हुई ये फिल्म अबतक 200 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन कर चुकी है.
'सूर्यवंशी' के बाद 'सिंघम अगेन' में डायरेक्टर रोहित शेट्टी एक बार फिर अपने कॉप यूनिवर्स के तीनों सुपरकॉप्स- सिंघम, सिम्बा और सूर्यवंशी को साथ लेकर आए. मगर इन तीनों के रीयूनियन के साथ ही फैन्स को इस यूनिवर्स में दो नए सुपरकॉप्स भी मिले- लेडी सिंघम और सत्या.
'सिंघम अगेन' में लेडी सिंघम के रोल में दीपिका पादुकोण और सत्या के रोल में टाइगर श्रॉफ टाइगर श्रॉफ की एंट्री पर थिएटर्स में खूब माहौल बना. अब रोहित ने बताया है कि वो इन दोनों नए किरदारों को स्टैंडअलोन फिल्मों में भी लेकर आने वाले हैं. साथ ही उन्होंने 'सिंघम अगेन' में दीपिका के एक्सेंट की आलोचना को लेकर भी बात की.
दीपिका को मिलेगी स्टैंडअलोन फिल्म
कॉप यूनिवर्स में दीपिका के किरदार का नाम लेडी सिंघम इसलिए रखा गया है क्योंकि वो अजय के किरदार से बहुत ज्यादा इंस्पायर्ड है. दीपिका के साथ ही रोहित के यूनिवर्स में पहला फीमेल सुपरकॉप किरदार भी आ गया है.
अब इंडिया टुडे के साथ एक खास बातचीत में रोहित ने कन्फर्म किया कि दीपिका के किरदार को खुद की सोलो फिल्म भी मिलने वाली है. रोहित ने कहा, 'हम जल्द ही 'लेडी सिंघम' बनाएंगे, लेकिन इसमें समय लगेगा.'
रोहित ने कहा कि टाइगर श्रॉफ के किरदार, सत्या को भी अपनी अलग फिल्म मिलेगी. उन्होंने इन किरदारों के भविष्य को लेकर बात करते हुए शेयर किया, 'इन सबकी अपनी अलग कहानी होगी. वो किसी दूसरे के पास्ट या फ्यूचर का हिस्सा हो सकते हैं, लेकिन उनका भी कनेक्शन होगा. ये किरदार इसीलिए हैं क्योंकि उनकी अपनी अलग फिल्में होंगी. इसीलिए हमने दीपिका और टाइगर को इंट्रोड्यूस किया है.'
दीपिका के एक्सेंट पर रोहित ने दिया ये जवाब
'सिंघम अगेन' के ट्रेलर में दीपिका पादुकोण के एक्सेंट की काफी आलोचना की गई थी. कई लोगों को लगा कि दीपिका का ये एक्सेंट, रोहित के साथ ही उनकी फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' के किरदार मीनम्मा से आया है.
इस तुलना पर हंसते हुए रोहित ने कहा, 'कोई एक्सेंट नहीं है और 'चेन्नई एक्सप्रेस' से तो कोई कनेक्शन नहीं है. लोग बस बातें बनाते हैं. मुझे लगता है अगर आपने मीनम्मा को सही से देखा होगा तो आपको नजर आएगा कि दोनों में कोई समानता नहीं है.'