रोहित शेट्टी को अपनी वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स को अपनी हीरोइन मिल गई है. इसी के साथ एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की एंट्री रोहित के कॉप यूनिवर्स में हो गई है. शिल्पा, रोहित की सीरीज में पहली महिला पुलिसवाली के रूप में कास्ट हुई है. उनसे पहले अजय देवगन, रोहित शेट्टी और अक्षय कुमार जैसे स्टार्स ने पुलिसवाले का रोल निभाया है. लेकिन किसी एक्ट्रेस को रोहित ने यह रोल पहले नहीं दिया था. इसी के साथ रोहित और शिल्पा साथ में ओटीटी डेब्यू करने के लिए भी तैयार हैं.
शिल्पा ने किया था रोहित संग मजाक
शिल्पा शेट्टी के लिए साल 2022 काफी सही चल रहा है. उनके पास पहले से ही सुखी और निकम्मा नाम की फिल्में हैं. इनके बीच उन्होंने रोहित शेट्टी के साथ हाथ मिला लिया है. लगता है इंडियाज गॉट टैलेंट में रोहित के सिर पर शिल्पा का बोतल मारना काम आ गया. या फिर वो सही में इस बात का इशारा था कि रोहित और शिल्पा साथ में काम करने वाले हैं. अगर आपको याद ना हो तो इंडियाज गॉट टैलेंट 9 में रोहित शेट्टी स्पेशल गेस्ट बनकर आए थे. तब शिल्पा शेट्टी ने मजाक में उनके सिर पर कांच की बोतल मारी थी और कहा था कि मुझे अपनी फिल्म में काम दो.
Palak Tiwari ने सौतेले पिता पर कसा तंज? बोलीं- घर में कोई और कमाता तो...
शिल्पा हैं रोहित के यूनिवर्स की पहली फीमेल कॉप
वैसे ओटीटी डेब्यू के अलावा, जो इंडियन पुलिस फोर्स को दिलचस्प बनाता है वो है शिल्पा शेट्टी का रोल. शिल्पा, रोहित शेट्टी के पुलिस यूनिवर्स की पहली महिला पुलिस अधिकारी होंगी. वेब सीरीज से शिल्पा शेट्टी का लुक भी सामने आ गया है. इसमें वह एक पुलिसवाली के अवतार में बंदूक हाथ में लिये नजर आ रही हैं. अपनी फोटो शेयर करते हुए शिल्पा ने लिखा, "पहली बार ओटीटी प्लेटफॉर्म में आग लगाने के लिए तैयार हूं. द एक्शन किंग रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में शामिल होने के लिए मैं सुपर थ्रिल हूं."
Sidharth Malhotra-Kiara Advani Breakup: सिद्धार्थ-कियारा का हुआ ब्रेकअप, एक-दूजे से मिलना किया बंद!
सिद्धार्थ मल्होत्रा भी आएंगे नजर
शिल्पा शेट्टी के इस लुक से फैंस काफी खुश हो गए हैं. जाहिर तौर पर सभी रोहित शेट्टी की सीरीज में पहली बार फीमेल कॉप को देखने के लिए उत्साहित हैं. इंडियन पुलिस फोर्स में शिल्पा के अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा भी नजर आएंगे. सीरीज का ऐलान करते हुए मेकर्स ने एक टीजर लॉन्च किया था. इसमें सिद्धार्थ पुलिसवाले के रूप में नजर आए थे. कहना गलत नहीं होगा कि वह काफी हैंडसम लग रहे थे. टीजर में रोहित शेट्टी को भी एक्शन अवतार में देखा गया था. ये हाई ऑक्टेन एक्शन सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.