बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अक्सर बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. लंबे समय से चले आ रहे उनके इस रिश्ते में शायद ही आज तक कभी कोई परेशानी नजर आई है. जहां सुष्मिता एक बड़ा नाम हैं, वहीं रोहमन मॉडलिंग की दुनिया के हस्ती हैं. हाल ही में एक आस्क मी एनिथिंग सेशन में रोहमन ने अपने सेलिब्रिटी स्टेटस पर खुलकर बात की. इस दौरान उन्होंने गर्लफ्रेंड सुष्मिता की सबसे अच्छी क्वालिटी पर भी बात रखी.
रोहमन से एक फैन ने पूछा- क्या आप सेलिब्रिटी होना एंजॉय करते हैं और इस वजह से सड़क पर आजादी के साथ घूम नहीं पाने पर कैसा महसूस करते हैं? इसपर रोहमन ने जवाब में लिखा- सच कहूं तो, मैंने अभी तक सेलिब्रिटी स्टेटस पाने के लिए कुछ खास नहीं किया है. ये प्रीविलेज है कि मुझे किसी की कड़ी मेहनत की वजह से ये स्टेटस मिला, पर जिस दिन मैं इसे खुद से कमाऊंगा, मैं उस दिन आपके सवाल का जवाब जरूर दूंगा.
आगे रोहमन से एक फैन से उनकी गर्लफ्रेंड सुष्मिता सेन के बारे में दो बातें कहने का अनुरोध किया. इसपर रोहमन कहते हैं- वो बेस्ट हैं.. रोहमन ने इस दौरान सुष्मिता की बेस्ट क्वालिटी का खुलासा करते हुए कहा कि किसी भी चीज को लेकर सुष्मिता की जागरूकता उन्हें बहुत पसंद है.
जब घर छोड़कर जेठालाल से मिलने पहुंचे बच्चे, देखकर डर गए थे दिलीप जोशी
रोहमन और सुष्मिता लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. अक्सर वेकेशंस पर या वर्कआउट सेशंस में दोनों साथ नजर आते हैं. दोनों ही सेलेब्स सोशल मीडिया पर खुलकर अपने प्यार का इजहार करते हैं और फोटोज-वीडियोज भी शेयर करने से नहीं चूकते.
सुष्मिता की बेटियों संग कैसा है रोहमन का रिश्ता?
सुष्मिता सेन की दो बेटियां हैं, रेने और अलीसा. दोनों के साथ सुष्मिता का जितना गहरा कनेक्शन है, वैसी ही बॉन्डिंग रोहमन की भी है. उनकी फैमिली फोटोज में चारों का खूबसूरत रिश्ता साफ देखने को मिलता है.
शाहरुख-अक्षय संग काम कर चुकीं ये मशहूर एक्ट्रेस, अब दिखती हैं ऐसी
वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो सुष्मिता सेन बहुत जल्द आर्या के सीजन 2 में नजर आएंगी. पिछले साल आर्या के सीजन 1 में एक्ट्रेस ने कमाल की एक्टिंग की थी. आर्या के लिए सुष्मिता ने चारों ओर से तारीफें बटोरी थीं. अब आर्या सीजन 2 में फैंस उन्हें दोबारा दमदार रोल में देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.