scorecardresearch
 

जाह्नवी के प्यार में पागल नजर आए राजकुमार-वरुण, रिलीज हुआ पनघट सॉन्ग

पनघट गाने में जाह्नवी, राजकुमार राव और वरुण शर्मा के साथ डांस करती दिख रही हैं. जाह्नवी के दो रूप आपको इसमें देखने को मिलेंगे. एक तरफ वह सीधी-सादी लड़की हैं तो दूसरी तरह एक डार्क रूप में जाह्नवी दिख रही हैं. जाह्नवी ने लाल रंग का लहंगा पहना हुआ है, जो उनका सीधा-सादा होना दिखाता है और नेगेटिव रूप के लिए उन्होंने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी है. 

Advertisement
X
रूही के गाने में राजकुमार राव, जाह्नवी कपूर और वरुण शर्मा
रूही के गाने में राजकुमार राव, जाह्नवी कपूर और वरुण शर्मा

राजकुमार राव, जाह्नवी कपूर और वरुण शर्मा स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म रूही का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था और इसका पहला गाना पनघट रिलीज हो गया है. इस गाने को सचिन-जिगर की जोड़ी ने कंपोज किया है. अमिताभ भट्टाचार्य द्वारा लिखे गए गाने को असीस कौर, दिव्या कुमार, जिगर सरैया और सचिन संघवी ने मिलकर गाया है.  

Advertisement

कैसा है गाना पनघट? 

पनघट गाने में जाह्नवी, राजकुमार राव और वरुण शर्मा के साथ डांस करती दिख रही हैं. जाह्नवी के दो रूप आपको इसमें देखने को मिलेंगे. एक तरफ वह सीधी-सादी लड़की हैं तो दूसरी तरह एक डार्क रूप में जाह्नवी दिख रही हैं. जाह्नवी ने लाल रंग का लहंगा पहना हुआ है, जो उनका सीधा-सादा होना दिखाता है और नेगेटिव रूप के लिए उन्होंने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी है. 

राजकुमार राव और वरुण शर्मा पूरे गाने में सूट बूट पहने जाह्नवी के प्यार में पागल दिख रहे हैं. वह अपने इशारों पर दोनों को नचा रही हैं और दोनों मग्न होकर घूमे जा रहे हैं. बता दें कि फिल्म में जाह्नवी दो किरदारों में ही नजर आएंगी. वह एक डरी सहमी लड़की का किरदार निभा रही हैं, जिसके ऊपर प्रेत आत्मा का साया है. यह गाना सुनने के बाद साफ है कि यह लोगों के लिए पार्टी नंबर बन सकता है.

Advertisement

मार्च में रिलीज होगी रूही 

मालूम हो कि जाह्नवी कपूर, राजकुमार और वरुण शर्मा की फिल्म रूही, 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. रूही का निर्माण जियो स्टूडियोज और दिनेश विजान ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी मैडॉक फिल्म्स के तले किया है. दिनेश विजन इससे पहले स्त्री जैसे सफल बना चुके हैं. 

रूही का निर्देशन हार्दिक मेहता ने किया है. रूही का नाम पहले रूही अफ्जा था जिसे बदलकर रूही किया गया. इस फिल्म को जून 2020 में रिलीज होना था लेकिन कोरोना वायरस में सिनेमाघर बंद होने की वजह से ऐसा नहीं हो पाया. अब जब सिनेमाघरों को 100% ऑक्यूपेंसी के साथ खोलने की इजाजत सरकार ने दे दी है, तो यह फिल्म रिलीज होने जा रही है. 

 

Advertisement
Advertisement