scorecardresearch
 

बॉक्स ऑफिस पर RRR की सक्सेस से खुश Ram Charan, यूनिट मेंबर्स को दिया सोने का सिक्का

सोने के इन सिक्कों पर एक तरफ RRR का साइन बना हुआ है और दूसरी तरफ राम चरण का नाम है. इतना महंगा तोहफा शायद ही किसी ने सोचा होगा. खैर, RRR की सक्सेस के बाद क्रू मेंबर्स तोहफे के हकदार जरूर हैं.

Advertisement
X
रामचरण
रामचरण
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राम चरण ने क्रू मेंबर्स को दिया सोने का सिक्का
  • RRR की सफलता से खुश रामचरण

RRR फ‍िल्म की सफलता बुलंद‍ियों को छू रही है. डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) के निर्देशन में बनीं इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. फिल्म ने बॉक्स ऑफ‍िस पर तो कमाल ही कर दिया है. 10वें दिन RRR ने वर्ल्डवाइड 900 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. फिल्म का यह कलेक्शन इसके हेवी प्रोफ‍िट की ओर इशारा करता है. इस सक्सेस को देख RRR के राम यानी एक्टर राम चरण बेहद खुश हैं. राम चरण ने खुशी ने RRR यून‍िट को सोने के सिक्के तोहफे में दिए हैं. 

Advertisement

रामचरण ने क्रू मेंबर्स को दिया सरप्राइज 

रिपोर्ट के मुताब‍िक राम चरण ने फिल्म की सफलता को देखते हुए RRR के 35 क्रू मेंबर्स को ब्रेकफास्ट पर बुलाकर उन्हें सरप्राइज ग‍िफ्ट दिया. इनमें फ‍िल्म मेक‍िंग के अलग-अलग डिपार्टमेंट जैसे कैमरा अस‍िस्टेंट, प्रोडक्शन मैनेजर, अकांउटेंट, स्ट‍िल फोटोग्राफर्स, डायरेक्शन डिपार्टमेंट और अन्य दूसरे सेक्शन के लोगों को बुलाया गया था. ब्रेकफास्ट के बाद रामचरण ने क्रू मेंबर्स को मिठाई और 10 ग्राम के सोने के सिक्के सभी को ग‍िफ्ट किए. 

Alia Bhatt-Ranbir Kapoor की वेडिंग डेट फाइनल! इस तारीख को लेंगे सात फेरे

सोने के इन सिक्कों पर एक तरफ RRR का साइन बना हुआ है और दूसरी तरफ राम चरण का नाम है. इतना महंगा तोहफा शायद ही किसी ने सोचा होगा. खैर, RRR की सक्सेस के बाद क्रू मेंबर्स तोहफे के हकदार जरूर हैं. 

Advertisement

Amitabh Bachchan के फैंस के लिए खुशखबरी, फिर खुलने जा रहा है जलसा, खुद मिलेंगे बिग बी

BO पर RRR का दबदबा 

फिल्म में राम चरण ने अल्लूरी सीताराम राजू का किरदार निभाया है. वहीं Jr NTR फिल्म में कोमाराम भीम के रोल में नजर आ रहे हैं. दोनों एक्टर्स ने RRR में नेक्स्ट लेवल काम किया है. उनकी एक्ट‍िंग, डांस, एक्सप्रेशन सबकुछ लाजवाब है. फिल्म में राम चरण और Jr NTR के अलावा आल‍िया भट्ट, अजय देवगन और श्र‍िया शरण भी कैमियो अपीयरेंस में हैं. यह फिल्म 25 मार्च 2022 को अलग अलग भाषाओं में थ‍िएटर्स में रिलीज हुई थी. रिलीज के बाद से ही RRR ने बॉक्स ऑफ‍िस पर अपना दबदबा बरकरार रखा है.   

 

Advertisement
Advertisement