scorecardresearch
 

एक्टर राहुल देव ने कहा- 'एक समय ऐसा था जब लोग पूछते थे कौन है एस एस राजामौली?'

एक दौर ऐसा था जब एस एस राजामौली को जानने वाले लोगों की संख्या बहुत कम थी. एक्टर राहुल देव ने इंडिया टुडे को दिए एक्जक्लूजिव इंटरव्यू में बताया कि जब वे राजामौली के साथ काम किया करते थे तब उनकी लोकप्रियता ऐसी नहीं थी.

Advertisement
X
एस एस राजामौली, राहुल देव
एस एस राजामौली, राहुल देव
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कभी राजामौली को नहीं जानते थे लोग
  • राहुल ने की हैं RRR डायरेक्टर संग खूब काम

एस एस राजामौली आज किसी पेहचान के मोहताज नहीं हैं. डायरेक्टर ने कई सारी साउथ की फिल्में बनाई हैं. देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में राजामौली के नाम ही हैं. वे बड़े बजट की फिल्में बनाते हैं और उनकी फिल्में खूब कमाई भी करती हैं. आज भले ही राजामौली का नाम हर शख्स की जुबान पर है. मगर एक दौर ऐसा था जब डायरेक्टर को जानने वाले लोगों की संख्या बहुत कम थी. एक्टर राहुल देव ने इंडिया टुडे को दिए एक्सक्लूजिव इंटरव्यू में बताया कि जब वे राजामौली के साथ काम किया करते थे तब उनकी लोकप्रियता ऐसी नहीं थी. 

Advertisement

कभी राजामौली को नहीं जानते थे लोग

राहुल ने कहा- 'मैंने राजामौली के साथ कुछ फिल्मों में काम किया था. मैं उस दौरान लोगों को राजामौली के बारे में बताता था. लोग मुझसे कहते थे कि कौन है एस एस राजामौली? लोगों को उनके बारे में ज्यादा नहीं पता था. मगर आज हर कोई उनकी फिल्में करना चाहता है. लोग उनके साथ काम करने के लिए बेकरार हैं.' 

Salman Khan के फैन है RRR एक्टर Jr NTR, बोले- वो सबसे बड़े एक्शन स्टार हैं

एक्टर ने आगे बताया कि जब वे साउथ फिल्मों में काम करते थे तो लोग उन्हें जज करने लगे थे. एक्टर ने कहा- 'मुझे लोग कहते थे कि क्या यार तू वहां काम करता है और आज आप देखिए हर एक आदमी साउथ इंडस्ट्री की तरफ अपना रुख कर रहा है. चाहें अजय देवगन हों, अमिताभ बच्चन या फिर अक्षय कुमार. मैंने साल 2008 में रजनीकांत जी के साथ एक मूवी की थी. ये रिलायंस का एक बहुत बड़ा एनिमेशन प्रोजेक्ट था. लेकिन फिल्म सिर्फ 70 परसेंट ही पूरी हो पाई थी. रजनीकांत की बेटी सौंदर्या इस फिल्म का निर्देशन कर रही थीं.'

Advertisement

RRR Review: RRR में 'राम' की लीला, राजामौली की कहानी में बज उठेगी सीटियां

अपने ही रिकॉर्ड तोड़ रहे राजामौली

राजामौली की बात करें तो उनकी मूवी बाहुबली सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. अब उन्हीं की फिल्म RRR कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ती नजर आ रही है. कभी ऐसा लगता था कि बाहुबली का रिकॉर्ड कभी नहीं टूट पाएगा. लेकिन राजामौली ने खुद का ही रिकॉर्ड तोड़ एक नया कीर्तिमान रचा है. राहुल देव की बात करें तो उन्होंने साल 2000 में सनी देओल की फिल्म चैंपियन से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. वे बॉलीवुड में ज्यादातर निगेटिव रोल्स करने के लिए जाने जाते हैं.

 

Advertisement
Advertisement