scorecardresearch
 

RRR Box Office Collection Day 6: RRR की रिकॉर्ड तोड़ कमाई, वर्ल्डवाइड कमाए 600 करोड़, बाहुबली से निकली आगे

राजामौली की फिल्म RRR कमाई के कीर्तिमान रच रही है. हिंदी वर्जन ने 120 करोड़ से ज्यादा कमा लिए हैं. वर्ल्डवाइड मार्केट में भी फिल्म कमाई नए रिकॉर्ड बना रही है. RRR ने छठे दिन 50.74 करोड़ का बिजनेस किया. इसी के साथ 6 दिनों में RRR का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 672.16 करोड़ हो गया है.

Advertisement
X
राम चरण
राम चरण
स्टोरी हाइलाइट्स
  • RRR का विदेश में बज रहा डंका
  • राजामौली की फिल्म ने कमाए 600 करोड़

बाहुबली के डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म RRR अगर आपने नहीं देखी तो समझो बहुत कुछ मिस कर दिया है. साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और रामचरण की ये मूवी हर दिन कमाई के रिकॉर्ड तोड़े जा रही है. RRR बॉक्स ऑफिस पर गदर काट रही है. जानते हैं फिल्म ने छठे दिन कितनी कमाई की. 

Advertisement

6 दिन में RRR का कुल कलेक्शन कितना?
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने RRR की फिल्म की कमाई के लेटेस्ट आंकड़े शेयर किए हैं. जिसके अनुसार राजामौली की इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने 120.59 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. RRR की कमाई मास सर्किट में रीबूट हुई है. पोस्ट पैनडेमिक RRR पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.  शुक्रवार को फिल्म ने 20.07 करोड़, शनिवार को 24 करोड़, रविवार को 31.50 करोड़, सोमवार को 17 करोड़, मंगलवार को 15.02 करोड़, बुधवार को 13 करोड़ कमाई कर 120.59 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. 

3 महीने में Harnaaz Sandhu का शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन, जानें अब कैसी दिखती हैं विश्व सुंदरियां?
 

RRR का दुनियाभर में बज रहा डंका
वर्ल्डवाइड मार्केट में भी फिल्म कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है. ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयाबालन के मुताबिक, RRR ने 5 दिनों में 600 करोड़ कमा लिए हैं. छठे दिन RRR ने 50.74 करोड़ का बिजनेस किया. इसी के साथ 6 दिनों में RRR का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 672.16 करोड़ हो गया है. फिल्म अब 700 करोड़ की तरफ बढ़ रही है. कमाल की बात ये है कि RRR ने 672.16 करोड़ कमाकर बाहुबली के लाइफटाइम ग्रॉस बिजनेस (₹650 cr) को पछाड़ दिया है. RRR 7वीं हाईएस्ट ग्रॉसिंग इंडियन फिल्म बन गई है. 

Advertisement

Sharmaji Namkeen Review: ऋषि कपूर को आखिरी सलाम...'शर्माजी नमकीन' ने साबित किया 'शो मस्ट गो ऑन'
 

RRR का जॉन अब्राहम की अटैक से होगा सामना
हाईएस्ट ग्रॉसिंग इंडियन मूवीज में दंगल, बाहुबली 2, बजरंगी भाईजान, पीके, संजू, बाहुबली, सुल्तान जैसी फिल्में शामिल हैं. RRR की कमाई के ये आंकड़े वाकई सरप्राइज करते हैं. फिल्म का कलेक्शन ग्राफ जिस तरह नॉनस्टॉप बढ़ता ही जा  रहा है, उसे देख माना जा रहा कि राजामौली की ये फिल्म इतिहास रचने वाली है. RRR को इस हफ्ते सिनेमाघरों में जॉन अब्राहम की अटैक से कॉम्पिटिशन मिलने वाला है. देखना होगा जॉन की अटैक RRR के सामने 'अटैक' कर भी पाती है या नहीं.

 

Advertisement
Advertisement