कोरोना काल में लगे लॉकडाउन की वजह से कई सारे फिल्मों की शूटिंग नहीं की जा सकी. इस वजह से फिल्म की रिलीज डेट में भी विलंभ हुआ. मगर अब जब एक बार फिर से सब कुछ पहले की तरह खुल रहा है तो ऐसे में कई सारी बड़ी फिल्में रिलीज होने के लिए फिर से तैयार हैं. इस दौरान कई बड़ी फिल्मों का क्लैश भी देखने को मिल रहा है. साल 2021 जनवरी में ही फैंस को दो बड़ी फिल्मों का क्लैश देखने को मिलेगा. ये क्लैश निश्चित ही ऑडियंस को कन्फ्यूज करने वाला है.
साल 2022 का सबसे बड़ा क्लैश
दरअसल एस एस राजामौली की फिल्म आर आर आर और संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगुबाई काठियावड़ी अब लगभग एक साथ ही रिलीज होने जा रही हैं. ऐसे में दोनों फिल्मों की ऑडियंस आपस में बंटती नजर आएगी जिससे फिल्म की कमाई पर असर पड़ सकता है. पैन-इंडिया फिल्म "आरआरआर" का सभी प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार है। इस तरह की फिल्म हमेशा दर्शकों के लिए एक सिनेमाई अनुभव देने के लिए होती है। ऐसे में, सिनेमाघरों को फिर से खोलने की हालिया घोषणा के साथ, आरआरआर के निर्माताओं ने रिलीज की तारीख को थोड़ा आगे बढ़ाने का फैसला किया है.
दोनों की रिलीज में एक दिन का अंतर
बहुप्रतीक्षित फिल्म "आरआरआर" दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस फिल्म को लेकर जो आशा और उत्साह है, वह अथाह है. इतने प्यार और स्नेह के साथ बनाए गए इस सिनेमाई नगीने को देखने के लिए प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पेन स्टूडियोज ने पूरे उत्तर भारत में थिएट्रिकल डिस्ट्रीब्यूशन प्राप्त किए हैं और सभी भाषाओं के लिए विश्वव्यापी इलेक्ट्रॉनिक राइट्स भी खरीदे हैं. तेलुगु भाषा की पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म डीवीवी एंटरटेनमेंट्स के डी वी वी दानय्या द्वारा निर्मित है जो 7 जनवरी 2022 को रिलीज होगी. जबकी संजयलीला भंसाली की गंगुबाई काठियावाड़ी को 6 जनवरी 2022 के दिन रिलीज किया जाना है.
Bigg Boss 15 का Grand Premiere आज, थीम से लेकर टाइमिंग तक, जानें सबकुछ
दोनों फिल्मों में हैं आलिया भट्ट
अब देखने वाली बात होगी कि दोनों दिग्गज डायरेक्टर्स क्या इस क्लैश के साथ ही आगे बढ़ेंगे या फिर वे अपनी रिलीज डेट को शिफ्ट करने के बारे में सोचेंगे. फिल्म RRR में राम चरण और जूनियर एनटीआर के साथ मुख्य भूमिका में अजय देवगन, आलिया भट्ट, ओलिविया मॉरिस जैसे कलाकार शामिल हैं. वहीं गंगुबाई काठियावाड़ी में आलिया भट्ट अपने शानदार अभिनय का जलवा बिखेरती नजर आएंगी. इत्तेफाक देखिए कि क्लैश हो रही दोनों ही फिल्मों में आलिया भट्ट शामिल हैं.