बाहुबली के डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की मच अवेटेड फिल्म RRR सिनेमाघरों (RRR release) में रिलीज हो चुकी है. Jr NTR और राम चरण स्टारर इस फिल्म का इंतजार कर रहे फैंस ने थिएटर्स में इसका ग्रैंड वेलकम किया. RRR के शो हाउसफुल तो थे ही, कुछ जगह फिल्म के स्टार्स के पोस्टर पर दूध का अभिषेक भी किया गया. वहीं हैदराबाद के एक थिएटर में तो हद ही हो गई. फैंस ने जूनियर NTR के एंट्री सीन में थिएटर्स के हॉल के अंदर जमकर आतिशबाजी की.
सोशल मीडिया पर फैन पेज द्वारा शेयर एक वीडियो में ऑडियंस की यह आतिशबाजी देखी जा सकती है. यह वीडियो हैदराबाद के एक सिनेमाघर का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग जूनियर NTR की फिल्म में एंट्री पर थिएटर के अंदर अपनी सीट पर बैठे हुए आतिशबाजी करने लगते हैं. सीटियां बजती है और बैकसीट पर बैठे लोग उनका वीडियो बना रहे हैं.
Jr NTR की फिल्मों के हैं फैन, तो OTT पर देखें एक्टर की ये सुपरहिट फिल्में, मिस करना होगी भूल
Wild Bheem entry in Scott Fort >>>> Thor entry in Wakanda
— Young Tiger ✪ (@TigerBebbuli) March 26, 2022
God Level @ssrajamouli 🙏
A Cinematic High on steroids!!#RRR#RRRMovie#JrNTR pic.twitter.com/S5v6ONDawM
Jr NTR की एंट्री पर कहीं लहराए झंडे
वैसे जूनियर NTR का एंट्री सीन है भी कुछ ऐसा है कि फैंस का सीटी मारना बनता ही है. RRR में जूनियर NTR का काम भी काबिले-तारीफ है. वायरल हो रहे एक और वीडियो में जूनियर NTR के फैंस उनके एंट्री सीन पर झंडा लहराते दिखे. आतिशबाजी वाला वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
Any place, Any center, Any State One name is resounding with thunderous response #RRR⚡️⚡️⚡️⚡️ fans celebrating the arrival of our beloved Demigods to give us the biggest festival of Indian Cinema ..🌊🌊 🔥 🔥.#RRRinUSA #SerraTheater pic.twitter.com/UJZ6sSPQ9f
— Raftar Creations (@RaftarCreations) March 25, 2022
RRR Review: RRR में 'राम' की लीला, राजामौली की कहानी में बज उठेगी सीटियां
फिल्म को मिल रहा ऐसा रिस्पॉन्स
फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इस एक्शन ड्रामा में राम चरण ने राम का और जूनियर NTR ने भीम का रोल निभाया है. कहानी ब्रिटिश शासनकाल के समय की है, जिसमें राम अपने देश के लिए और भीम अपने कबीले के लिए लड़ाई लड़ता है. फिल्म में आलिया भट्ट, अजय देवगन और श्रिया सरन अहम रोल में दिखे हैं. फिल्म पर क्रिटिक्स और ऑडियंस के पॉजिटिव रिव्यूज की बौछार जारी है.