scorecardresearch
 

कहीं आतिशबाजी तो कहीं लहराए झंडे, RRR में Jr NTR के एंट्री सीन देखकर फैंस हुए एक्साइटेड

यह वीड‍ियो हैदराबाद के एक सिनेमाघर का बताया जा रहा है. वीड‍ियो में देखा जा सकता है लोग जून‍ियर NTR की एंट्री सीन पर थ‍िएटर के अंदर अपनी सीट पर बैठे हुए आत‍िशबाजी करने लगते हैं.

Advertisement
X
Jr NTR (RRR)
Jr NTR (RRR)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Jr NTR के एंट्री सीन पर फैंस की खुशी
  • की आत‍िशबाजी और लहराए झंडे
  • RRR में Jr NTR की एक्ट‍िंग की तारीफ

बाहुबली के डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की मच अवेटेड फ‍िल्म RRR सिनेमाघरों (RRR release) में रिलीज हो चुकी है. Jr NTR और राम चरण स्टारर इस फ‍िल्म का इंतजार कर रहे फैंस ने थ‍िएटर्स में इसका ग्रैंड वेलकम किया. RRR के शो हाउसफुल तो थे ही, कुछ जगह फ‍िल्म के स्टार्स के पोस्टर पर दूध का अभ‍िषेक भी किया गया. वहीं हैदराबाद के एक थ‍िएटर में तो हद ही हो गई. फैंस ने जून‍ियर NTR के एंट्री सीन में थ‍िएटर्स के हॉल के अंदर जमकर आत‍िशबाजी की. 

Advertisement

सोशल मीड‍िया पर फैन पेज द्वारा शेयर एक वीड‍ियो में ऑड‍ियंस की यह आत‍िशबाजी देखी जा सकती है. यह वीड‍ियो हैदराबाद के एक सिनेमाघर का बताया जा रहा है. वीड‍ियो में देखा जा सकता है कि लोग जून‍ियर NTR की फिल्म में एंट्री पर थ‍िएटर के अंदर अपनी सीट पर बैठे हुए आत‍िशबाजी करने लगते हैं. सीट‍ियां बजती है और बैकसीट पर बैठे लोग उनका वीड‍ियो बना रहे हैं. 

Jr NTR की फिल्मों के हैं फैन, तो OTT पर देखें एक्टर की ये सुपरहिट फिल्में, मिस करना होगी भूल

Jr NTR की एंट्री पर कहीं लहराए झंडे 

वैसे जून‍ियर NTR का एंट्री सीन है भी कुछ ऐसा है क‍ि फैंस का सीटी मारना बनता ही है. RRR में जून‍ियर NTR का काम भी काब‍िले-तारीफ है. वायरल हो रहे एक और वीड‍ियो में जून‍ियर NTR के फैंस उनके एंट्री सीन पर झंडा लहराते दिखे. आत‍िशबाजी वाला वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर काफी वायरल हो रहा है.  

Advertisement

RRR Review: RRR में 'राम' की लीला, राजामौली की कहानी में बज उठेगी सीटियां

फिल्म को मिल रहा ऐसा रिस्पॉन्स

फ‍िल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इस एक्शन ड्रामा में राम चरण ने राम का और जून‍ियर NTR ने भीम का रोल निभाया है. कहानी ब्र‍िट‍िश शासनकाल के समय की है, जिसमें राम अपने देश के लिए और भीम अपने कबीले के लिए लड़ाई लड़ता है. फ‍िल्म में आल‍िया भट्ट, अजय देवगन और श्र‍िया सरन अहम रोल में दिखे हैं. फिल्म पर क्रिट‍िक्स और ऑड‍ियंस के पॉज‍िट‍िव रिव्यूज की बौछार जारी है. 


 

Advertisement
Advertisement