scorecardresearch
 

RRR की पार्टी में Rakhi Sawant ने Aamir Khan-Johnny Lever संग दिए पोज, अजीबोगरीब हेयर स्टाइल ने खींचा ध्यान

अब जब राम चरण और Jr NTR  की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतनी अच्छी कमाई कर रही है, तो ऐसे में पार्टी बनती है. इसलिये इधर फिल्म ने 1000 करोड़ कमाये और उधर राजामौली ने फिल्म की सक्सेस पार्टी ऑर्गनाइज कर डाली.

Advertisement
X
राखी सांवत, जॉनी लीवर, आमिर खान
राखी सांवत, जॉनी लीवर, आमिर खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • RRR की सक्सेस पार्टी में राखी
  • आमिर-जॉनी लीवर ने बढ़ाई पार्टी की रौनक

एस. एस. राजामौली (S S Rajamouli) ने RRR बना कर वो कारनामा कर दिखाया है, जो शायद ही किसी ने सोचा होगा. एस. एस. राजामौली की फिल्म ने दुनियाभर में 1000 करोड़ की कमाई करके नया इतिहास रच दिया है. फिल्म की इस सफलता का श्रेय इसके डायरेक्टर और स्टारकास्ट को जाता है. जिनकी मेहनत रंग लाई और दर्शक फिल्म को इतना प्यार दे रहे हैं. 

Advertisement

RRR की सक्सेस पार्टी में राखी सावंत
अब जब राम चरण (Ram Charan) और Jr NTR  की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतनी अच्छी कमाई कर रही है, तो ऐसे में पार्टी बनती है. इसलिये इधर फिल्म ने 1000 करोड़ कमाये और उधर राजामौली ने फिल्म की सक्सेस पार्टी ऑर्गनाइज कर डाली.  RRR की पार्टी में फिल्म की स्टार कास्ट के अलावा आमिर खान (Aamir Khan) और जॉनी लीवर (Johnny Lever) जैसे कई जाने-मानें सितारों ने पहुंच कर शाम की रौनक बढ़ा दी. 

एक्स वाइफ Sussanne Khan की पार्टी में गर्लफ्रेंड सबा आजाद को थामे दिखे Hrithik Roshan, साथ में किया एन्जॉय
 
अभी हर किसी की निगाहें आमिर और जॉनी लीवर पर थी कि पार्टी में राखी सावंत (Rakhi Sawant) की एंट्री होती है. RRR की सक्सेस पार्टी में राखी को आमिर और जॉनी लीवर संग खुशी-खुशी पोज देते देखा गया. अब आते हैं पॉइंट पर. मुद्दा ये है कि पार्टी में राखी सावंत एक अलग लुक में नजर आईं. पार्टी के लिये राखी ने रेड कलर की थाई-हाई स्लिट स्कर्ट पहनी हुई थी. 

Advertisement

Gullak Season 3 Review: कहानी नहीं किस्से हैं ये... फिर पुरानी यादों में खो जाएंगे आप

बात सिर्फ ड्रेस की होती, तो भी ठीक था. पर रेड कलर की आउटफिट के साथ राखी सावंत के अजीबोगरीब बालों ने सबका ध्यान खींचा. इसके अलावा उन्होंने गोल्डन कलर की हील्स भी डाली हुई थी. अजीब बालों के साथ राखी ने उसके ऊपर चश्मा भी लगाया था. जिसके साथ राखी बड़े कॉन्फिडेंस से आमिर और जॉनी लीवर के साथ पोज देती दिखीं. राखी के चेहरे की स्माइल बता रही है कि वो अपने लुक को लेकर खुश हैं. बाकी दुनिया से उन्हें क्या लेना-देना. 

वैसे कुछ भी कहो ड्रामा क्वीन मौके पर चौका लगाना कभी नहीं भूलतीं. 

 

Advertisement
Advertisement