फिल्म रिलीज की टाइमिंग गलत होना और किसी बड़ी फिल्म से टकराने के बाद कैसा हश्र होता है, इसका अंदाजा आपको जॉन अब्राहम की हालिया रिलीज मूवी अटैक (Attack) को देखकर लग जाएगा. एक ऐसी फिल्म जिसकी क्रिटिक्स और पब्लिक दोनों ने तारीफ की है, बावजूद इसके फिल्म को दर्शक नहीं मिल रहे... क्योंकि बॉक्स ऑफिस पर पहले से ही दो बड़ी फिल्में अपना दबदबा बनाए हुए हैं. यहां बात हो रही है द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) और RRR की.
चौथे वीक में द कश्मीर फाइल्स की दमदार कमाई
द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) और RRR के आगे जॉन की 'अटैक' ने सरेंडर कर लिया है. खुद जॉन ने भी नहीं सोचा होगा कि उनका 'अटैक' इतना फुस्स निकलेगा. बॉक्स ऑफिस पर जहां द कश्मीर फाइल्स और RRR करोड़ों छाप रही है, वहीं अटैक महज 4 दिनों में सिमटती दिख रही है. वैसे है तो ये कमाल की बात. सबसे ज्यादा सरप्राइजिंग तो द कश्मीर फाइल्स की कमाई है. ये मूवी रिलीज के चौथे हफ्ते भी थमने का नाम नहीं ले रही. चौथे वीक में भी इसकी नॉनस्टॉप कमाई ने सभी के होश उड़ा दिए हैं. द कश्मीर फाइल्स RRR के सामने भी मजबूती से खड़ी है. फिल्म चौथे हफ्ते में 250 करोड़ के करीब पहुंच गई है. मूवी ने 4 अप्रैल तक 245.03 करोड़ का कलेक्शन किया था.
RRR अभी रुकेगा नहीं...
वहीं RRR के हिंदी वर्जन की बात करें तो ये 200 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली है. दूसरे हफ्ते में सोमवार को फिल्म के 8-9 करोड़ कमाने का अनुमान है. जूनियर एनटीआर और रामचरण की फिल्म ने कमाई के नई रिकॉर्ड सेट किए हैं. RRR का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 921.80 करोड़ हो गया है. जल्द फिल्म 1000 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी. RRR की कमाई का ये सिलसिला देख नहीं लगता कि फिल्म की कमाई अभी थमने वाली है. अनुमान है कि आरआरआर एस एस राजामौली की पिछली ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहबुली का भी कमाई के मामले में रिकॉर्ड तोड़ने वाली है. RRR ने बॉलीवुड के बड़े बड़े A लिस्टर्स की फिल्मों को धूल चटा दी है.
#RRR WW Box Office
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) April 5, 2022
Week 1 - ₹ 709.36 cr
Week 2
Day 1 - ₹ 41.53 cr
Day 2 - ₹ 68.17 cr
Day 3 - ₹ 82.40 cr
Day 4 - ₹ 20.34 cr
Total - ₹ 921.80 cr
अटैक में दम नहीं, फिर फ्लॉप हुए जॉन!
बात करें जॉन अब्राहम की फिल्म अटैक की तो, पहले दिन से फिल्म कमाई के लिए तरस रही है. इससे बुरा क्या हो सकता है कि अटैक (Attack) वीकेंड में भी जादू नहीं बिखेर पाई. 3.75 करोड़ के साथ खाता खोलने के बाद जॉन की फिल्म की कमाई में चौथे दिन भी गिरावट देखी गई. अटकलें हैं कि चौथे दिन यानी सोमवार को मूवी ने 1.60 करोड़ का कारोबार किया. इस कमाई को देख कहना गलत नहीं होगा कि अटैक पहले वीक में ही पिट गई. फिल्म के लिए वीकडेज में कमाई करना बहुत बड़ी चुनौती होने वाली है. कुल मिलाकर, RRR, द कश्मीर फाइल्स ने 'अटैक' को बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
RRR, द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) और अटैक (Attack) की कमाई के आंकड़ों के बारे में तो आपने जान लिया. अब ये बताइएं कि इन तीनों में से कौन ही फिल्म आपकी फेवरेट है.