scorecardresearch
 

RRR देखने थिएटर पहुंचीं Ram Charan की पत्नी, पर्दे पर पति को देख करने लगीं चीयर, वीडियो वायरल

इधर RRR रिलीज हुई, उधर राम चरण अपनी वाइफ उपासना कामिनेनी के साथ थिएटर में फिल्म देखने पहुंच गये. शानदार फिल्म का हिस्सा बनकर राम चरण दर्शकों को पहले से ही बड़ा तोहफा दे चुके थे. इसके बाद उनका वाइफ उपासना कामिनेनी के साथ थिएटर पहुंचना सोने-पे-सुहागा हो गया.

Advertisement
X
राम चरण, उपासना कामिनेनी
राम चरण, उपासना कामिनेनी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फैंस पर छाया राम चरण का जादू
  • सिनेमाघरों में आरआरआर की धूम

एस एस राजामौली (SS Rajamouli) के निर्देशन में बनीं RRR को उम्मीद से ज्यादा बेहतरीन रिसपॉन्स मिल रहा है. फिल्म ने रिलीज होते ही गदर काटनी शुरू कर दी है. सिनेमाघरों में 'आरआरआर' का शोर है. पर्दे पर जूनियर एनटीआर (Jr NTR) और राम चरण (Ram Charan) की जोड़ी को साथ देख कर फिल्मी फैंस की खुशी सातवें आसमान पर है. फैंस जो प्यार लुटा रहे हैं, वो तो लुटा ही रहे हैं. अब सिनेमाहाल से राम चरण की वाइफ का रिएक्शन भी सामने आ चुका है. 
 
उपासना का वायरल वीडियो
इधर RRR रिलीज हुई, उधर राम चरण, वाइफ उपासना कामिनेनी (Upasana Kamineni) के साथ थिएटर में फिल्म देखने पहुंच गये. शानदार फिल्म का हिस्सा बनकर राम चरण दर्शकों को पहले से ही बड़ा तोहफा दे चुके थे. इसके बाद उनका वाइफ उपासना कामिनेनी के साथ थिएटर पहुंचना सोने-पे-सुहागा हो गया. राम चरण के पहुंचते ही फैंस ने तालियों और सीटियों के साथ उनका स्वागत किया. 

Advertisement

Aamir Khan ने जब लिया था एक्टिंग छोड़ने का फैसला, फिर हुआ कुछ ऐसा कि...

राम चरण के प्रति फैंस का ये प्यार और उत्साह देख कर उपासना कामिनेनी ने भी उन्हें कंपनी देने की सोची. इसलिये वो थिएटर में दर्शकों के साथ मिलकर अपने पति और साउथ सुपरस्टार राम चरण को चीयर करने लगीं. बस फिर क्या था. उपासना लोगों के कैमरे में कैद हो गईं और उनका मस्तीभरा वीडियो वायरल होने लगा. वैसे कुछ भी कहो उपासना हैं तो काफी क्यूट. वैसे वीडियो देखकर अगर आप ये सोच रहे हैं कि उपासना नोट उड़ा रही हैं, तो ऐसा नहीं है. इसलिये वीडियो को लेकर किसी भ्रम में ना रहें. 

Naagin 6 March 26 Written Update: हिंदुस्तान को तबाह करने आ गई लाल नागिन, खतरे में है शेष नागिन की जान!

Advertisement

चिंरजीवी ने भी किया था सपोर्ट 
बेटे की फिल्म रिलीज हो और पिता सपोर्ट ना करे. ऐसा कभी हो ही नहीं सकता है. RRR को लेकर जितने एक्साइटेड राम चरण थे. उससे कई गुना ज्यादा खुश उनके पिता चिंरजीवी थे. RRR देखने के बाद चिंरजीवी ने फिल्म की तारीफ में एक ट्वीट भी किया था. यानी राम चरण के पिता और साउथ के पॉपुलर एक्टर को बेटे की फिल्म काफी पसंद आई. 

राम चरण की फैमिली का रिएक्शन जान लिया. बाकी अपना रिएक्शन फिल्म देखने के बाद बता दीजियेगा. अगर फिल्म देख ली है, तो कमेंट में वो भी बता सकते हैं.

Advertisement
Advertisement