scorecardresearch
 

Sussanne Khan हुईं ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित, 'बॉयफ्रेंड' Arslan Goni ने भेजी Kiss

अरसलान गोनी ने इस मुश्किल समय में अपनी लेडी लव सुजैन को खूब सारा प्यार भेजा है और उनकी हिम्मत बढ़ाई है. सुजैन की पोस्ट पर अरसलान ने कमेंट करके लिखा- आप जल्दी ठीक हो जाएंगी. इसके साथ अरसलान ने कई सारी हार्ट और किस इमोजी बनाकर उन्हें अपना प्यार दिया है. 

Advertisement
X
सुजैन खान, अरसलान गोनी
सुजैन खान, अरसलान गोनी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुजैन खान हुईं ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमि
  • सुजैन के बॉयफ्रेंड ने भेजी Kiss
  • सेलेब्स कर रहे सुजैन के ठीक होने की दुआ

कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच अब ओमिक्रॉन वैरिएंट ने भी कहर बरपाना शुरू कर दिया है. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई सेलेब्स कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. लेकिन अब ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित पाई गई हैं. सुजैन ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बारे में जानकारी दी है. 

Advertisement

सेलेब्स कर रहे सुजैन के ठीक होने की दुआ

बी टाउन के सेलेब्स और फैंस को जैसे ही सुजैन खान के ओमिक्रॉन वैरिएंट की चपेट में आने के बारे में पता चला, सेलेब्स सुजैन की पोस्ट पर कमेंट करके उनके जल्दी ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं. नीलम कोठारी, फराह खान अली, ब‍िपाशा बसु, जॉर्ज‍िया एंड्र‍ियानी, संजय कपूर समेत कई सेलेब्स सुजैन को उनका खास ख्याल रखने की सलाह दे रहे हैं. 

'अकल नहीं आई, फिर पॉजिटिव होना है क्या?' मास्क उतारने पर ट्रोल हुईं Nora Fatehi

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sussanne Khan (@suzkr)

सुजैन को अरसलान ने दिया प्यार
लेकिन इन सबमें सबसे खास मैसेज सुजैन खान के रूमर्ड बॉयफ्रेंड अरसलान गोनी का है. अरसलान गोनी ने इस मुश्किल समय में अपनी लेडी लव सुजैन को खूब सारा प्यार भेजा है और उनकी हिम्मत बढ़ाई है. सुजैन की पोस्ट पर अरसलान ने कमेंट करके लिखा- आप जल्दी ठीक हो जाएंगी. इसके साथ अरसलान ने कई सारी हार्ट और किस इमोजी बनाकर उन्हें अपना प्यार दिया है. 

Advertisement

Happy Birthday Vamika: 1 साल की हुईं Anushka Sharma-Virat Kohli की प्रिंसेस, वामिका के बर्थडे पर मामा ने ऐसे किया विश 

सुजैन ने पोस्ट में लिखी थी ये बात
सुजैन ने इंस्टाग्राम पोस्ट साझा कर लिखा- 'कोव‍िड-19 को दो साल तक चकमा देने के बाद, तीसरे साल 2022 में इस जिद्दी ओमिक्रॉन वैर‍िएंट ने मेरे इम्यून‍ स‍िस्टम में आख‍िरकार हमला कर ही दिया. पिछली रात मेरा टेस्ट पॉज‍िट‍िव आया था. प्लीज सुरक्ष‍ित रहें और अपना ध्यान रखें. ये बहुत ही संक्रामक है.'

 

Advertisement
Advertisement