
कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच अब ओमिक्रॉन वैरिएंट ने भी कहर बरपाना शुरू कर दिया है. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई सेलेब्स कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. लेकिन अब ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित पाई गई हैं. सुजैन ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बारे में जानकारी दी है.
सेलेब्स कर रहे सुजैन के ठीक होने की दुआ
बी टाउन के सेलेब्स और फैंस को जैसे ही सुजैन खान के ओमिक्रॉन वैरिएंट की चपेट में आने के बारे में पता चला, सेलेब्स सुजैन की पोस्ट पर कमेंट करके उनके जल्दी ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं. नीलम कोठारी, फराह खान अली, बिपाशा बसु, जॉर्जिया एंड्रियानी, संजय कपूर समेत कई सेलेब्स सुजैन को उनका खास ख्याल रखने की सलाह दे रहे हैं.
'अकल नहीं आई, फिर पॉजिटिव होना है क्या?' मास्क उतारने पर ट्रोल हुईं Nora Fatehi
सुजैन को अरसलान ने दिया प्यार
लेकिन इन सबमें सबसे खास मैसेज सुजैन खान के रूमर्ड बॉयफ्रेंड अरसलान गोनी का है. अरसलान गोनी ने इस मुश्किल समय में अपनी लेडी लव सुजैन को खूब सारा प्यार भेजा है और उनकी हिम्मत बढ़ाई है. सुजैन की पोस्ट पर अरसलान ने कमेंट करके लिखा- आप जल्दी ठीक हो जाएंगी. इसके साथ अरसलान ने कई सारी हार्ट और किस इमोजी बनाकर उन्हें अपना प्यार दिया है.
सुजैन ने पोस्ट में लिखी थी ये बात
सुजैन ने इंस्टाग्राम पोस्ट साझा कर लिखा- 'कोविड-19 को दो साल तक चकमा देने के बाद, तीसरे साल 2022 में इस जिद्दी ओमिक्रॉन वैरिएंट ने मेरे इम्यून सिस्टम में आखिरकार हमला कर ही दिया. पिछली रात मेरा टेस्ट पॉजिटिव आया था. प्लीज सुरक्षित रहें और अपना ध्यान रखें. ये बहुत ही संक्रामक है.'