scorecardresearch
 

Runway 34 & Heropanti 2 Box Office Collection Day 1: 'रनवे 34' की धीमी उड़ान, टाइगर श्रॉफ की 'हीरोपंती' के आगे फीके पड़े अजय देवगन

बॉक्स ऑफिस पर साउथ फिल्म KGF 2 की सुनामी के बीच दो हिंदी फिल्मों ने एंट्री मारी है. अजय देवगन की रनवे 34 का टाइगर श्रॉफ की हीरोपंती 2 में क्लैश हुआ. दोनों फिल्मों में किसने बंपर ओपनिंग की, कैसा रहा इन दो मूवीज का फर्स्ट डे कलेक्शन, चलिए जानते हैं.

Advertisement
X
टाइगर श्रॉफ-अजय देवगन
टाइगर श्रॉफ-अजय देवगन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रनवे 34-हीरोपंती 2 में क्लैश
  • किस फिल्म ने मारी बाजी?
  • फैंस ने की दोनों फिल्मों की तारीफ

इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर दो हिंदी मूवीज का क्लैश हुआ. अजय देवगन की फिल्म रनवे 34 का टाइगर श्रॉफ की मूवी हीरोपंती 2 से आमना सामना हुआ. अलग-अलग जोनर की ये फिल्में, मूवी लवर्स के लिए बड़ी ट्रीट लेकर आई. टाइगर की हीरोपंती जहां एक्शन और थ्रिल से भरपूर है, वहीं सच्ची घटनाओं से इंस्पायर अजय देवगन की रनवे 34 का भी लोगों में जबरदस्त क्रेज हैं. ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग किसने की, ये जानने की फैंस को बेताबी है. तो बिना देर किए बताते हैं दोनों फिल्मों के फर्स्ट डे कलेक्शन के बारे में.

Advertisement

रनवे 34 की धीमी शुरुआत

अजय देवगन की रनवे 34 की क्रिटिक्स और फैंस ने जबरदस्त तारीफ की है. अजय और अमिताभ बच्चन की उम्दा एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया. लेकिन पहले दिन की कमाई के आंकड़े कुछ और ही कहते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रनवे 34 की पहले दिन की उड़ान सुस्त रही है. फिल्म ने 3.50 करोड़ के साथ थीमी ओपनिंग की है. रनवे से ज्यादा फर्स्ट डे कलेक्शन हीरोपंती 2 का बताया जा रहा है. खबरों के मुताबिक, टाइगर श्रॉफ और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मूवी ने पहले दिन 7.50 करोड़ के साथ खाता खोला है. यकीनन टाइगर फैंस के लिए ये बड़ी न्यूज होगी.

Akshay Kumar की ट्रोलिंग से लिया सबक! KGF स्टार Yash ने ठुकाराई पान मसाला ब्रांड की डील, ऑफर हुए थे करोड़ों

टाइगर श्रॉफ ने मारी बाजी

Advertisement

टाइगर की हीरोपंती 2 को क्रिटिक्स ने भी अच्छा बताया है. टाइगर के डांस और एक्शन के ऊपर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का लैला बनकर विलेनगिरी दिखाना दर्शकों को इंप्रेस कर गया है. टाइगर श्रॉफ के एक्शन ने फिर से फैंस को उनका दीवाना बना दिया है. पहले दिन की कमाई के ये आंकड़े देखने के बाद तो यही लगता है कि अजय देवगन के रनवे पर टाइगर श्रॉफ की हीरोपंती की क्रैश लैंडिंग नहीं हुई है. बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रेस में हीरोपंती 2 बाजी मारती नजर आ रही है.

KL Rahul-Athiya Shetty को मिला घर, शादी के बाद बनेंगे रणबीर-आलिया के पड़ोसी!

केजीएफ 2 लोगों की पहली पसंद

दोनों फिल्मों का पॉजिटिव वर्ड माउथ मिला है ऐसे में अंत में ज्यादा कमाई कर कौन बाजीगर बनेगा, इसे जानने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. वैसे रनवे 34 को अभी कम आंकना भी भूल होगी. क्या पता आगे जाकर अजय देवगन की फिल्म की कमाई बेहतर हो. अब स्मॉल बजट में बनी द कश्मीर फाइल्स ने क्या कहर बरपाया बॉक्स ऑफिस पर, ये बात किसी से छिपी नहीं है. रनवे 34 और हीरोपंती 2 के कलेक्शन में साउथ सुपरस्टार KGF 2 ने भी सेंध मारी है. यश की फिल्म ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. नई रिलीज मूवीज से केजीएफ 2 के कलेक्शन पर जरा भी फर्क नहीं पड़ा है.

Advertisement

हीरोपंती 2 और रनवे 34 के कलेक्शन के बारे में तो आपने जान लिया, अब ये भी बता दीजिए आपको दोनों में से कौन सी मूवी पसंद आई?

 

Advertisement
Advertisement