scorecardresearch
 

Runway 34 Review: अजय देवगन का A1 डायरेक्शन, अमिताभ बच्चन ने डाली जान, जानें कैसी है 'रनवे 34'

कपिल शर्मा, रितेश देशमुख और जैकी भगनानी ने फिल्म का रिव्यू किया है. सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए सभी अजय देवगन और अमिताभ बच्चन के साथ रकुल प्रीत सिंह की एक्टिंग, डायरेक्शन और दमदार स्टार कास्ट को लेकर तारीफ करते नजर आए.

Advertisement
X
रनवे 34
रनवे 34
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बॉलीवुड सेलेब्स ने किया 'रनवे 34' का रिव्यू
  • अजय देवगन ने फिल्म में संभाला है डायरेक्शन
  • अमिताभ बच्चन नजर आए दमदार

Runway 34 Review: फिल्म 'रनवे 34' (Runway 34) की स्पेशल स्क्रीनिंग हाल ही में मुंबई में रखी गई. अजय देवगन (Ajay Devgn), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) स्टारिंग इस फिल्म को देखने के लिए बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सेलेब्स आए. यह फिल्म 29 अप्रैल 2022 को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. कपिल शर्मा, रितेश देशमुख और जैकी भगनानी ने फिल्म का रिव्यू किया है. सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए सभी अजय देवगन और अमिताभ बच्चन के साथ रकुल प्रीत सिंह की एक्टिंग, डायरेक्शन और दमदार स्टार कास्ट को लेकर तारीफ करते नजर आए. 

Advertisement

सेलेब्स ने किया 'रनवे 34' का रिव्यू
स्पेशल स्क्रीनिंग अटेंड करने के बाद रितेश देशमुख ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की. इसमें रितेश, अजय देवगन को गले लगाते नजर आ रहे हैं. रितेश ने लिखा, "बीती रात मैंने रनवे 34 देखी. फिल्म में कोर्टरूम ड्रामा और थ्रिल देखकर मजा आ गया. दोस्त और भाई अजय देवगन को बड़ा सा हग. प्राउड महसूस करता हूं इस आदमी पर जो न जाने कितनी चीजें कर सकता है. प्लेन लेंडिंग सीक्वेंस जो फिल्म में दिखाया गया है, उसका जो डायरेक्शन हुआ है, उसने मेरा दिमाग हिला दिया है. यह एक्टर-डायरेक्ट बॉम्ब है."

रकुल प्रीत सिंह के बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी ने भी अपनी लेडीलव की तारीफ करते हुए फिल्म की सराहना की है. ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए जैकी ने लिखा, "रनवे 34 अबतक की सबसे शानदार टेक्नीकल फिल्म है जो मैंने देखी है. यह इमोशनली आपको बांधे रखती है. अजय देवगन सर ने शानदार डायरेक्शन किया है. हर किसी की परफॉर्मेंस आउटस्टेंडिंग है. अमिताभ बच्चन सर ने स्क्रीन पर जान डाल दी है. रकुल प्रीत सिंह, तुमने मुझे प्राउड महसूस कराया है. टीम को ऑल द बेस्ट. उम्मीद करता हूं कि ऑडियंस को फिल्म पसंद आए और उनसे प्यार मिले."

 

Advertisement

'मैं इलायची का ऐड करता हूं, अगर कोई चीज इतनी नुकसानदेह है, तो बिकनी ही नहीं चाहिए'- अजय देवगन

कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी फिल्म की तारीफ करते हुए पोस्ट शेयर की. कपिल शर्मा ने लिखा, "खूबसूरत, शानदार, थ्रिल से भरी, एक्टर्स का शानदार परफॉर्मेंस, दमदार फइल्म है रनवे 34. अजय देवगन पाजी को सलाम इतना बेहतरीन डायरेक्शन संभालने के लिए." फिल्म के बारे में बताएं तो इसमें अजय देवगन, कैप्टन विक्रांत खन्ना की भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं. वहीं, अमिताभ बच्चन, नारायण वेदांत की भूमिका में हैं. 

Advertisement
Advertisement