scorecardresearch
 

अनुपमां फेम रुपाली गांगुली ने 'अंखियों से गोली मारे' ट्रेंड पर किया परफॉर्म, VIDEO

एक्ट्रेस अपनी वर्क फ्रंट से जुड़े अपडेट्स तो सोशल मीडिया के जरिए शेयर करती रहती हैं साथ ही वे अपनी पर्सनल लाइफ से भी फैंस को अपडेट रखती हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे अंखियों से गोली मारे ट्रेंड पर परफॉर्म कर रही हैं. उनके इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

Advertisement
X
रुपाली गांगुली
रुपाली गांगुली
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रुपाली गांगुली ने शेयर किया वीडियो
  • अपने एक्सप्रेशन्स से फैंस को किया इंप्रेस
  • अनुपमां की लीड एक्ट्रेस हैं रुपाली

टीवी सीरियल अनुपमां से घर-घर में पॉपुलर हो चुकीं एक्ट्रेस रुपाली गांगुली फैंस के बीच कॉफी पॉपुलर रहती हैं. एक्ट्रेस अपनी वर्क फ्रंट से जुड़े अपडेट्स तो सोशल मीडिया के जरिए शेयर करती रहती हैं साथ ही वे अपनी पर्सनल लाइफ से भी फैंस को अपडेट रखती हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे अंखियों से गोली मारे ट्रेंड पर परफॉर्म कर रही हैं. उनके इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

Advertisement

अंखियों से गोली मारती रुपाली 

रुपाली गांगुली ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है जिसमें वे अलग-अलग तरह के फनी एक्सप्रेशन्स दे रही हैं और उसे खूब एंजॉय भी कर रही हैं. बीट पर कभी भौहें चढ़ाती तो कभी आंख मारती रुपाली गांगुली का बिंदास अंदाज फैंस को भा रहा है. वे इस दौरान मल्टीकलर प्रिंटेड स्लीवलेस अटायर में हैं और उन्होंने बैंगल्स भी पहने हुए हैं. विदाउट मेकअप रुपाली की नेचुरल ब्यूटी भी फैंस को इंप्रेस करती नजर आ रही है. इस उम्र में भी अपनी एनर्जी और फ्रेशनेस से वे फैंस को इंप्रेस करने में सफल नजर आती हैं.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

रुपाली हुईं फन रील्स से इंस्पायर

वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा कि- 'मैंने ये अंखियों से गोली मारे ट्रेंड को करने की कोशिश की. ये सिंपल और फन रील्स देख-देखर मेरे अंदर भी कुछ एक्सपेरिमेंट करने की इच्छा जाग रही है.' एक्ट्रेस का ये कहना दर्शा रहा है कि वे अब ऐसे और वीडियोज शेयर कर सकती हैं. वैसे ये वीडियो तो रुपाली का बहुत प्यारा है और अगर आगे भी वे ऐसे वीडियोज शेयर करती रहेंगी तो फैंस के लिए ये बेहद खुशी की बात होगी.

Advertisement

इंदिरा गांधी संग लारा दत्ता का रहा है पर्सनल कनेक्शन, जानें कैसे

टीआरपी में टॉप अनुपमां

टीवी सीरियल अनुपमां मौजूदा समय में टीआरपी के मामले में टॉप शोज में से एक है. शो ने फैंस के दिलों में अपनी ग्रिप इतनी मजबूत कर ली है कि फैंस इसे काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. रुपाली अपनी कास्ट संग भी शानदार बॉन्डिंग शेयर करती हैं और उनके संग कई सारे वीडियोज भी शेयर करती हैं. पहले ऐसी खबरें थीं कि अपनी कास्ट संग रुपाली गांगुली की नहीं बन रही है मगर ये अफवाह गलत साबित हुई. कास्ट द्वारा इस बात की पुष्टि कर दी गई थी कि सबकुछ ठीक है.

 

Advertisement
Advertisement