बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी इस समय लोगों के निशाने पर हैं. दरअसल, एक्टर ने रूस-यूक्रेन हमले पर फिल्म 'गोलमाल' से जुड़ा एक मीम शेयर किया है, जिसमें अजय देवगन, अरशद वारसी और शरमन जोशी नजर आ रहे हैं. तीनों का ही रिएक्शन इस मीम में अलग ही है. अरशद ने ट्वीट शेयर कर लिखा, "अपने आप में यह सफाई दे रहा है, गोलमाल समय से आगे रही है." फिल्म में अजय देवगन, शरमन जोशी, तुषार कपूर, रिमी सेन और मुकेश तिवारी लीड रोल में नजर आए थे. मीम में मौजूद तीनों ही किरदारों के रिएक्शन को अरशद ने फ्रांस, जर्मनी और यूएस के टकराव के साथ लिंक किया है.
ट्रोल्स के निशाने पर अरशद वारसी
ट्विटर यूजर्स अरशद वारसी के इस ह्यूमर को पचा नहीं पाए हैं. एक के बाद एक लोग री-ट्वीट कर एक्टर को ट्रोल करने लगे हैं. एक यूजर ने लिखा, "बतौर आर्टिस्ट जब तक मैं आपकी इज्जत कर रहा हूं, हमले के बीच इस तरह के मजे लेना सही नहीं है सर. यह काफी इनसेंसिटिव बात है आपकी." एक और यूजर ने लिखा, "ब्रो, अपने वॉर मीम्स अपने ड्राफ्ट में ही सेव करके रखो. कोई आपके इस ट्वीट पर हंस नहीं रहा है और न ही किसी को हंसी आ रही है." एक तीसरे यूजर ने लिखा, "यूक्रेनियन लोगों को सहानुभूति की जरूरत है. बॉलीवुड की मूवी नहीं चल रही उधर."
Self explanatory… Golmaal was way ahead of its time…. 😂😂 pic.twitter.com/2vhvhHPskA
— Arshad Warsi (@ArshadWarsi) February 24, 2022
As much as I respect you as an artist, trying to make fun of a war situation is a little insensitive to my taste sir.
— CURRY for Goat PG (@amanBBP) February 24, 2022
This is not right sir
— Garv Kori (@GarvKoli) February 24, 2022
Bhaut log marenge is war mai , majak se hat k sochiye 👍🙏
गुरुवार के दिन रूस ने यूक्रेन के खिलाफ अपना मिलिट्री ऑपरेशन लॉन्च कर दिया है. इसकी जानकारी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने टीवी पर लोगों को दी. रूसी सेना ने तबाही मचानी शुरू कर दी है. यूक्रेन का मंजर पूरी तरह से बदल रहा है. लोग रोते-बिलखते नजर आ रहे हैं. बेलारुस से एंट्री लेते हुए रूसी सेना यूक्रेन में घुस रही है.
अरशद वारसी का ट्रांसफॉर्मेशन देख चौंके फैंस, बोले- 'ऐसी बॉडी तो John Cena की भी नहीं'
रूस ने जब मिसाइलें दागीं तो वे यूक्रेन के हर हिस्से में पहुंचीं. कीव के शहरी इलाके में जब एक मिसाइल गिरी तो वहां पर तबाही का मंजर नजर आया. रूस ने एक बड़ी प्लानिंग के साथ यूक्रेन को निशाने पर लिया है. यूक्रेन से आने वाली खबरें बता रही हैं कि समझौते के तमाम रास्ते बंद हो चुके हैं. कीव हवाई अड्डे को खाली करा लिया गया है. यूक्रेन ने ईंट का जवाब पत्थर से देने की ठान ली है. यूक्रेन की सरकार लड़ने और जीतने का दावा कर रही है.