साउथ और बॉलीवुड सिनेमा में अपने संगीत से लोगों को दीवाना बना देने वाले सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम के निधन ने सभी को उदास कर दिया. एक समय ऐसा था जब बालासुब्रमण्यम, बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के लिए गाने गाया करते थे. यहां तक कि सलमान खान के करियर को संवारने में बालासुब्रमण्यम की आवाज का भी अहम योगदान रहा. अब जब वे नहीं रहे तो सलमान खान भी इस खबर से काफी ज्यादा दुखी हो गए हैं. उन्होंने ट्विटर पर दिग्गज सिंगर को श्रद्धांजलि दी है.
सलमान खान ने ट्वीट करते हुए कहा- एस पी बालासुब्रमण्यम के बारे में सुन कर दिल टूट गया. संगीत में बनाई हुई अपनी विरासत के लिए आप हमेशा याद किए जाएंगे. मेरी ओर से परिवार के लिए सहानभूति. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे.
हाल ही में सलमान खान ने बालासुब्रमण्यम को याद किया था और ट्वीट करते हुए कहा था कि- बाला सुब्रमण्यम सर, आपके जल्द स्वस्थ होने के मैं तहे दिल से दुआ करता हूं. हर एक वो गाने जो आपने मेरे लिए गाए उसके लिए आपका शुक्रिया. मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं.
Heartbroken to hear about #SPBalasubrahmanyam sir... you will forever live on in your undisputed legacy of music! condolence to the family #RIP
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) September 25, 2020
Bala Subramaniam sir . All the strength hope wishes from the bottom of my heart to a speedy recovery n thank u for every song u sang fr me n made special your dil dewana hero prem, Love u sir.
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) September 24, 2020
ये जगजाहिर है कि 90s के दौर में जब सलमान खान नए-नए आए थे उस समय एस पी बालासुब्रमण्यम बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी गाने गाया करते थे. उन्होंने सलमान खान के लिए कई सारे सुपरहिट गाने गाए और देखते ही देखते वे सलमान खान की आवाज बन गए. दोनों की जोड़ी को दर्शकों का खूब प्यार मिला और अभी तक मिलता आ रहा है. पहला पहला प्यार है, तुमसे मिलने की तमन्ना है, मेरे रंग में रंगने वाली, साथिया तूने क्या किया, कभी तू छलिया लगता है, धिक ताना धिक ताना समेत कई सारे गाने शामिल हैं.
74 साल में हुआ सिंगर का निधन
बता दें कि अगस्त के महीने में एस पी बालासुब्रमण्यम को अस्पताल में एडमिट कराया गया था. वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उन्हें लाइफ सपोर्ट में रखा गया था. हाल ही में उनकी तबीयत फिर से बिगड़ी और इस बार ये महान सिंगर-एक्टर सभी को छोड़ कर हमेशा के लिए चला गया. बालासुब्रमण्यम 74 साल के थे.