scorecardresearch
 

Saare Bolo Bewafa Song: बच्चन पांडे का नया गाना रिलीज, अक्षय कुमार की एनर्जी देख झूम उठेंगे आप

अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे का नया गाना सारे बोलो बेवफा रिलीज हो गया है. इस मजेदार गाने में अक्षय कुमार जबरदस्त स्टाइल और एनर्जी के साथ परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं. गाने में कृति सेनन और अभिमन्यु सिंह भी हैं. देखिए ये गाना और एन्जॉय कीजिए.

Advertisement
X
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अक्षय की फिल्म का गाना रिलीज
  • सारे बोलो बेवफा गाना आया सामने
  • एनर्जी से भरा का न्यू सॉन्ग

साजिद नाडियाडवाला की 'बच्चन पांडे' के अब तक दो गानें 'मार खाएगा' और 'मेरी जान' सामने आ चुके हैं. इन दोनों ही गानों को दर्शकों का बेहद प्यार मिला है. ऐसे में अब निर्माताओं ने फिल्म का तीसरा गाना भी जारी कर दिया है. इस गाने का नाम 'सारे बोलो बेवफा' है. इसमें अक्षय कुमार खूंखार अवतार में नजर आ रहे हैं. गाने में अक्षय अपने साथी को उसकी गर्लफ्रेंड से वापस मिलवाते हैं.  

Advertisement

कैसा है ये गाना?

सारे बोलो बेवफा गाने में अक्षय कुमार अपने बच्चन पांडे के किरदार में हैं. बच्चन पांडे डायरेक्टर कृति सेनन के किरदार मायरा से कहते हैं कि उनकी स्क्रिप्ट में पांडे की दहशत और किलिंग है लेकिन एक चीज मिसिंग है जो सिनेमा वालों को बहुत पसंद है. और वो चीज है एंटरटेनमेंट. इसके बाद बच्चन पांडे भौकाल एंटरटेनमेंट लेकर एक शादी में पहुंच जाते हैं. इस शादी में उनका साथ पेंडुलम भी उनके साथ है, जो काफी परेशान नजर आ रहा है. यहां अक्षय एक लड़की को देखकर गाना गाते हैं कि वो कैसे अपने प्रेमी को छोड़कर किसी और की होने जा रही है. इस गाने की शूटिंग मायरा कर रही है.

गाने में अक्षय कुमार के अंदाज को देखकर आपको हंसी भी आएगी और आप डरेंगे भी. अक्षय के साथ गाने में एक्टर अभिमन्यु सिंह का काम भी बढ़िया है. कृति सेनन और अरशद वारसी मस्ती करते नजर आ रहे हैं. गाने में अक्षय कुमार के साथ बाकी सभी जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं. ये गाना काफी मजेदार है और इसे देखते और सुनते हुए आपका भी मन नाचने का करने लगेगा.

Advertisement

'गर्लफ्रेंड' Saba Azad ने गाया बांग्ला गाना, Hrithik Roshan ने की तारीफ, बताया- अद्भुत इंसान

सारे बोलो बेवफा गाने में अक्षय कुमार की एक्टिंग और स्टाइल के साथ उनकी एनर्जी इसे एक अलग ही लेवल पर लेकर जा रही है. जानी द्वारा कंपोज किए और लिखे गए इस गाने को सिंगर बी प्राक ने गाया है. इस गाने को देसी सेटिंग मिली है. गाने में अक्षय और उनकी मंडली ने जान फूंकने में कोई कमी नहीं छोड़ी है.

ITA Awards: आलिया की चमचमाती साड़ी, निया का बिकिनी स्टाइल आउटफिट, अवॉर्ड शो में लगा ग्लैमर का तड़का

फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित, अक्षय कुमार स्टारर 'बच्चन पांडे' का ट्रेलर कुछ दिनों पहले ही रिलीज हुआ था. इस फिल्म में कृति सेनन, अरशद वारसी, पंकज त्रिपाठी, संजय मिश्रा, अभिमन्यु सिंह और जैकलीन फर्नांडीज संग कई बढ़िया एक्टर्स ने काम किया है. ये होली पर धमाल करने के लिए तैयार है. नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट की 'बच्चन पांडे' 18 मार्च, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

 

Advertisement
Advertisement