scorecardresearch
 

Saas Bahu Aur Flamingo Trailer: डिंपल कपाड़िया की सीरीज का ट्रेलर रिलीज, दमदार अवतार में सास-बहू करेंगी घमासान युद्ध

सीरीज 'सास बहू और फ्लेमिंगो' के ट्रेलर में आपको रानी बा बनीं डिंपल कपाड़िया को देखकर मजा आ जाएगा. डिंपल दमदार अवतार और किरदार में हैं. उनके साथ राधिका मदान, अंगीरा धर और ईशा तलवार भी जबरदस्त लुक्स और रोल्स में नजर आ रही हैं. सभी के किरदार एक से बढ़कर एक हैं. 

Advertisement
X
सास बहू और फ्लेमिंगो सीरीज के टीजर में एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया
सास बहू और फ्लेमिंगो सीरीज के टीजर में एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया

ओटीटी पर कई बढ़िया शो आए हैं और अब इसमें एक और का नाम जुड़ने जा रहा है. एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया, राधिका मदान और नसीरुद्दीन शाह स्टारर सीरीज 'सास बहू और फ्लेमिंगो' जल्द आने वाली है. इसका ट्रेलर रिलीज हो गया है. सीरीज की कहानी एक रानी बा नाम की महिला की है, जो अपने घर को संभालने के साथ-साथ जड़ी-बूटी और हेंडीक्राफ्ट का बिजनेस करती है. रानी इस बिजनेस के पीछे एक और धंधा करती है और वो है फ्लेमिंगो (ड्रग्स) का. इसमें उसकी पार्टनर उसकी बेटी और बहू हैं.

Advertisement

रिलीज हुआ सास बहू और फ्लेमिंगो का ट्रेलर

ट्रेलर में आपको रानी बा बनीं डिंपल कपाड़िया को देखकर मजा आ जाएगा. डिंपल दमदार अवतार और किरदार में हैं. उनके साथ राधिका मदान, अंगीरा धर और ईशा तलवार भी जबरदस्त लुक्स और रोल्स में नजर आ रही हैं. सभी के किरदार एक से बढ़कर एक हैं. देखने से साफ है कि सभी एक्ट्रेसेज कमाल का काम इस शो में करने वाली हैं.

सीरीज में खूंखार डिंपल कपाड़िया का सामना दीपक डोबरियाल से है. दीपक का किरदार रानी का दुश्मन है. उसका कहना है कि रानी ने एक-एक करके उसका सबकुछ छीन लिया है. ऐसे में वो रानी के सामने बंदूक ताने खड़ा है. नसीरुद्दीन शाह इस शो में मिस्टीरियस किरदार निभा रहे हैं. वो रानी को कहते हैं कि उसकी चौखट पर मुंबई पुलिस और हवेली के अंदर गद्दार हैं. अब रानी के बस का ये खेल नहीं है. लेकिन रानी बा ने साफ कर दिया है कि अभी तो खेल शुरू हुआ है. उन्होंने घमासान युद्ध की तैयारी कर ली है. देखना होगा कि रानी बा अपने 'फ्लेमिंगो' के कारोबार को कैसे बचाती हैं और युद्ध में जीत किसकी होगी.

Advertisement

हॉटस्टार पर आएगी सीरीज

'सास बहू और फ्लेमिंगो' सीरीज को डायरेक्टर होमी अदजानिया ने बनाया है. इसके प्रोड्यूसर दिनेश विजान हैं. ये शो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आने वाला है. 5 मई इसकी रिलीज डेट है. इस सीरीज को लेकर डायरेक्टर होमी ने कहा था कि ये सीरीज कमजोर दिल वालों के लिए नहीं है. इस सास-बहू की कहानी में कई गड़े मुर्दे उखाड़ते नजर आएंगे. साथ ही शो की महिलाएं अपने हक को पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं. इसे में शो में खूब घमासान देखने को मिलेगा.

 

Advertisement
Advertisement