scorecardresearch
 

करीना की ननद Saba Ali Khan को नहीं पसंद आई दीपिका की गहराइयां? यामी गौतम की फिल्म को बताया 'Awesome'

नेहा की इस पोस्ट पर सबा ने लिखा- 'Thursday: On Thursday....Awesome, Fab!!!Friday: गहराइयां...मैं सोच रही हूं कि क्या मैं वापस ए थर्सडे पर स्व‍िच कर जाउं....'. सबा के जवाब से तो लगता है उन्हें गहराइयां पसंद नहीं आई. उन्होंने इसे साफ तौर पर तो नहीं कहा पर ए थर्सडे पोस्ट पर उनका यह रिप्लाई यही इशारा कर रहा है.

Advertisement
X
यामी गौतम-दीप‍िका पादुकोण (A Thursday-गहराइयां फिल्म)
यामी गौतम-दीप‍िका पादुकोण (A Thursday-गहराइयां फिल्म)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सबा को नहीं पसंद आई गहराइयां?
  • यामी गौतम की फिल्म को दिया पॉज‍िट‍िव रिस्पॉन्स

दीप‍िका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म गहराइयां को जहां कुछ लोगों का बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला, तो कई लोगों ने फिल्म को निगेट‍िव रिव्यू दिए. इस लिस्ट में लगता है सैफ अली खान की बहन और करीना कपूर की ननद, सबा अली खान का नाम भी जुड़ गया है. ऐसा इसल‍िए क्योंक‍ि जब सबा से 'A Thursday' और गहराइयां में से किसी एक को चुनने को कहा गया तो उन्होंने ए थर्सडे चुनी. आइए जानें क्या है पूरी बात. 

Advertisement

यामी गौतम स्टारर फिल्म ए थर्सडे एक हॉस्टेड ड्रामा है जिसमें नेहा धूप‍िया भी अहम रोल में हैं. फिल्म को काफी अच्छे रिव्यूज मिले हैं. इन्हीं रिव्यूज को नेहा ने एक पोस्ट में शेयर किया था. इस पोस्ट पर नेहा ने लिखा था- '#athursday...क्या ये आपके फ्राइडे प्लान में है?' 

Gangubai Kathiawadi Meri Jaan Song Out: 'मेरी जान' में आलिया-शांतनु का रोमांस, नीति मोहन की आवाज कर देगी मदहोश 

नेहा धूपिया इंस्टा स्टोरी

सबा का रिप्लाई 

नेहा की इस पोस्ट पर सबा ने लिखा-'Thursday: On Thursday....Awesome, Fab!!!Friday: गहराइयां...मैं सोच रही हूं कि क्या मैं वापस ए थर्सडे पर स्व‍िच कर जाउं....'. सबा के जवाब से तो लगता है उन्हें गहराइयां पसंद नहीं आई. उन्होंने इसे साफ तौर पर तो नहीं कहा पर ए थर्सडे पोस्ट पर उनका यह रिप्लाई यही इशारा कर रहा है. 

Advertisement

श्रीदेवी के आइकॉनिक लुक को Ankita Lokhande ने किया रीक्रिएट, ब्लू साड़ी में ढाया कहर

नेहा की एक्ट‍िंग की जमकर हो रही सराहना 

ए थर्सडे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज एक हॉस्टेज ड्रामा है. इसमें यामी गौतम ने लीड रोल निभाया है. नेहा धूप‍िया, अतुल कुलकर्णी, डिंपल कपाड़‍िया भी अहम रोल में हैं. 17 फरवरी को रिलीज इस मूवी को अब तक बढ़‍िया रिस्पॉन्स मिला है. लोगों ने नेहा की एक्ट‍िंग को जमकर सराहा है. दूसरी ओर गहराइयां उलझे रिश्तों की कहानी पर बनी है. फिल्म का काफी बज बना हुआ था, पर इसके रिलीज के बाद दर्शकों ने इसे कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं दिया है. ऐसे में सबा का स्व‍िच करने का फैसला शायद जायज है.  

 

Advertisement
Advertisement