सैफ अली खान की बहन सबा पटौदी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. पिछले काफी समय से सबा अपने सोशल मीडिया पर थ्रोबैक फोटोज शेयर कर रही हैं, जिसमें उनके परिवार के अहम लोग नजर आ रहे हैं. हाल ही में सबा ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें सबा और करीना के साथ तैमूर दिखाई दे रहे हैं, फोटो में तैमूर काफी छोटे नजर आ रहे हैं. उनकी ये तस्वीर सभी को बेहद पसंद आ रही है. सबा और करीना के फैंस इस तस्वीर को बेहद प्यार दे रहे हैं.
तैमूर संग साझा की तस्वीर
सबा ने ये तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर की है. तस्वीरों का ये फोटोफ्रेम बेहद ही क्यूट नजर आ रहा है. इस पिक्चर में करीना-सबा की तैमूर संग शानदार बॉन्डिंग दिखाई दे रही है. पिक्चर में देखा जा सकता है करीना और तैमूर फनी फेसेस बनाते नजर आ रहे हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए सबा ने लिखा, फ्रेम्ड विद लव" तैमूर की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है.
आपको बता दें इससे पहले सबा ने एक फोटो शेयर की थी, जिसमें सैफ अली खान काफी छोटे दिखाई दे रहे थे. सबा की उस तस्वीर में उनकी मां शर्मिला टैगोर, उनके दिवगंत पिता मंसूर अली खान पटौदी और सैफ अली खान दिखाई दे रहे थे. पिक्चर को शेयर करते हुए सबा ने कैप्शन में लिखा था "बचपन....पेरेंट्स के साथ भाईजान" सैफ की उस तस्वीर को काफी पसंद किया गया था. उनके फैंस सैफ की बचपन की तस्वीर को तैमूर अली खान से तुलना कर रहे थे. यहां तक कि एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "तैमूर की कार्बन कॉपी"
आपको बता दें करीना कपूर खान दूसरी बार मां बनी हैं कपल ने 21 फरवरी 2021 को बेटे का स्वागत किया, वहीं करीना कपूर ने 20 दिसंबर 2016 को अपने बड़े बेटे तैमूर को जन्म दिया था. आपको बता दें सभी लोग करीना-सैफ के बेटे की झलक देखने के लिए काफी बेताब हैं.