scorecardresearch
 

क्रिकेट खेलते नजर आए इब्राहिम, सैफ की बहन ने पूछा- क्या दादा की राह पर?

अधिकतर लोगों को तो यही लगता है कि आने वाले कुछ समय में इब्राहिम अली खान भी पापा सैफ की तरह फिल्मों में काम करेंगे. मगर हाल ही में सैफ की बहन सबा अली खान ने इब्राहिम की एक ऐसी फोटो शेयर की है जो इस ओर संकेत करती है कि कहीं वे अपने दादा मंसूर अली खान के कदमों तले तो नहीं चलने जा रहे!

Advertisement
X
इब्राहिम अली खान
इब्राहिम अली खान

सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान बॉलीवुड में दस्तक दे चुकी हैं और देखते ही देखते सभी की चहेती भी बन गई हैं. भले ही उनकी हालिया रिलीज फिल्मों ने वैसा प्रदर्शन नहीं किया मगर एक्ट्रेस की पॉपुलैरिटी बढ़ती ही जा रही है. सैफ के बेटे इब्राहिम अली खान की बात करें तो उनके करियर को लेकर भी फैन्स काफी उत्सुक रहते हैं. अधिकतर लोगों को तो यही लगता है कि आने वाले कुछ समय में इब्राहिम अली खान भी पापा सैफ की तरह फिल्मों में काम करेंगे. मगर हाल ही में सैफ की बहन सबा अली खान ने इब्राहिम की एक ऐसी फोटो शेयर की है जो इस ओर संकेत करती है कि कहीं वे अपने दादा मंसूर अली खान के कदमों तले तो नहीं चलने जा रहे!

Advertisement

सबा अली खान ने इंस्टाग्राम पर इब्राहिम अली खान की क्रिकेट खेलते हुए एक फोटो शेयर की है. फोटो में इब्राहिम ने क्रिकेट किट पहन रखी है और वे नेट प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं. फोटो के साथ सबा ने कैप्शन में लिखा कि- निसंदेह, एक चौका. इब्राहिम अली खान. क्या आपको लगता है कि ये अपने दादा के जैसे टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेलेगा. हालांकि कमेंट बॉक्स में तो अधिकतर लोगों की इच्छा यही है कि इब्राहिम पापा सैफ की तरह एक्टिंग में हाथ आजमाएं. वैसे जिस तरह इब्राहिम शॉट लगा रहे हैं वो एक प्रोफेशनल क्रिकेटर ही लग रहे हैं. 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Saba (@sabapataudi)

क्या है पापा सैफ का कहना- 

सैफ अली खान ने स्पॉटबॉय को इंटरव्यू देते हुए कहा था कि- इब्राहिम एक्टिंग में करियर बनाने के लिए प्रिपेयर नजर आ रहे हैं. और क्यों नहीं? मैं पसंद करूंगा अगर मेरे सारे बच्चे एक्टिंग को करियर के तौर पर चुनें. ये काम करने की सबसे अच्छी जगह है. मुझे याद है कि 17-18 साल की उम्र में मेरी क्या हालत थी. एक्टिंग ने मुझे बचा लिया. यहां काम कर के मुझे जॉब सेटिस्फेक्शन मिला. मैं ये काम करते हुए इतना एंजॉय करता हूं जितना मैं सोच भी नहीं सकता था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement