scorecardresearch
 

सैफ अली खान की बहन ने किया पोस्ट, पहली पत्नी का नाम नहीं होने से नाराज यूजर्स

सबा अली खान अक्सर सोशल मीडिया पर पुरानी यादें ताजा करते हुए पोस्ट्स शेयर करती नजर आती हैं. फैमिली मेंबर्स के कई थ्रोबैक वीडियोज भी यह शेयर करती हैं. 8 मार्च को सबा ने पटौदी वुमन का एक मॉन्टाज शेयर किया, जिसका वीडियो फैन्स द्वारा खूब देखा गया.

Advertisement
X
अमृता सिंह, सारा अली खान, सबा अली खान
अमृता सिंह, सारा अली खान, सबा अली खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सबा ने पटौदी वुमन्स को विश किया वुमन्स डे
  • शेयर किया वीडियो मॉन्टाज
  • ट्रोल्स के निशाने पर आईं सबा

8 मार्च को इंटरनेशनल वुमन्स डे था. हर जगह इसे सेलिब्रेट किया गया. बॉलीवुड सेलेब्स के बीच भी इसी धूम रही. हर किसी ने अपने-अपने अंदाज में महिलाओं और दोस्तों को विश किया. इसी बीच सैफ अली खान की बहन सबा अली खान ने एक वीडियो मॉन्टाज शेयर किया, जिसमें करीना कपूर खान से लेकर मां शर्मिला टैगोर, बहन सोहा अली खान, भांजी सारा अली खान समेत कई महिलाएं नजर आईं, लेकिन सैफ की पहली पत्नी अमृता सिंह इसका हिस्सा नहीं रहीं. फैन्स को सबा की यह बात खटकी. फैन्स ने पूछा कि आखिर उन्होंने अमृता सिंह को इस पोस्ट में इन्क्लूड क्यों नहीं किया? ट्रोलिंग का शिकार होने के बाद सबा ने अपना पक्ष रखते हुए फैन्स को मुंहतोड़ जवाब दिया. 

Advertisement

सबा ने शेयर की थी पोस्ट
सबा अली खान अक्सर सोशल मीडिया पर पुरानी यादें ताजा करते हुए पोस्ट्स शेयर करती नजर आती हैं. फैमिली मेंबर्स के कई थ्रोबैक वीडियोज भी यह शेयर करती हैं. 8 मार्च को सबा ने पटौदी वुमन का एक मॉन्टाज शेयर किया, जिसका वीडियो फैन्स द्वारा खूब देखा गया. पोस्ट शेयर करते हुए सबा ने लिखा, "हैप्पी वुमन्स डे, 8.3.2022. यह पोस्ट उन महिलाओं के लिए है जो बदलाव लेकर आई हैं, मजबूत हैं, ह्यूमर और ह्यूमैनिटी से भरी हैं. आज हम आप सभी को सेलिब्रेट कर रहे हैं. आज और हर रोज करेंगे.फैमिली, फ्रेंड्स और इस वीडियो से जो लोग मिसिंग हैं, आप सभी के लिए यह दिन है जो सभी को मजबूत बनाता है. मजबूत रहिए."

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Saba (@sabapataudi)

Saif Ali Khan की कार्बन कॉपी हैं बेटे Jeh, बहन Saba Ali Khan ने शेयर की फोटो

Advertisement

फैन्स को सबा की यह पोस्ट काफी अच्छी लगी, लेकिन इनमें कुछ ऐसे भी रहे, जिन्होंने अमृता सिंह के इस वीडियो में न होने पर सवाल खड़े किए. एक यूजर ने लिखा, "क्या आप अमृता सिंह को एड करना भूल गई हैं?" सबा ने तुरंत इस यूजर का जवाब देते हुए लिखा, "ऊप्स, वह जरूरी हैं. शुक्रिया याद दिलाने के लिए. इसके बारे में आप मुझे अब साल 2023 में याद दिलाना, अगर आप मेरे हैंडल को फॉलो कर रहे हैं तो." इसके साथ ही सबा ने क्लैपिंग इमोजी भी बनाई.

सबा हुईं ट्रोल

करीना की ननद Saba Ali Khan को नहीं पसंद आई दीपिका की गहराइयां? यामी गौतम की फिल्म को बताया 'Awesome'

एक और यूजर ने लिखा, "सबसे ज्यादा मजबूत महिला इस पोस्ट से गायब हैं. वह महिला, जिन्होंने सभी को प्यार किया, सपोर्ट किया. आपके परिवार के तीन बच्चों को सपोर्ट किया, वह भी अकेले. हां, सैफ उस समय एक बच्चा ही थे, जिन्हें अमृता सिंह ने संभाला था." बता दें कि सबा अली खान, क्रिकेट लेजेंड मंसूर अली खान पटौदी और एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर की दूसरी संतान हैं. पटौदी परिवार में शामिल लोगों से परे सबा ने अपनी अलग पहचान बनाई. वह एक मशहूर जूलरी डिजाइनर हैं. लाइमलाइट से सबा कोसो दूर रहना पसंद करती हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement