scorecardresearch
 

Twitter ने बना दी जोड़ी, DM से शुरू हुई Hrithik Roshan-Saba Azad की दोस्ती! चर्चा में रिलेशनशिप स्टेटस

ऋतिक रोशन और सबा आजाद के रिलेशनशिप के चर्चे इन दिनों टॉक ऑफ द टाउन बने हुए हैं. दोनों एक दूसरे के साथ काफी अच्छा समय बिता रहे हैं. हाल ही में सबा ऋतिक की फैमिली से भी मिलीं, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है.

Advertisement
X
ऋतिक रोशन और सबा आजाद
ऋतिक रोशन और सबा आजाद
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सबा और ऋतिक रोशन के बीच की नजदीकियां चर्चा में है
  • ऋतिक ने पहली बार ट्विटर पर सबा को देखा था

बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन और सबा आजाद के रिलेशनशिप के चर्चे हर जगह छाए हुए हैं. दोनों अक्सर ही एक दूसरे के साथ कभी डिनर डेट पर नजर आते हैं तो कभी साथ लंच एन्जॉय करते दिखते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऋतिक रोशन और सबा आजाद पहली बार कब और कैसे मिले थे? आपको जानकर शायद हैरानी हो, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो ऋतिक और सबा की दोस्ती सोशल मीडिया से शुरू हुई है. है ना ये कमाल की बात.

Advertisement

ट्विटर से शुरू हुई ऋतिक रोशन और सबा आजाद की दोस्ती!

दरअसल, पहले ऐसी खबरें थीं कि ऋतिक रोशन और सबा आजाद एक ऑनलाइन डेटिंग ऐप पर मिले थे. लेकिन नई रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों की दोस्ती की शुरुआत ट्विटर से हुई है. BT की एक रिपोर्ट की मानें तो ऋतिक रोशन और सबा पिछले 2-3 महीनों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि ऋतिक ने जब ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें सबा और एक रैपर थे, उसी के बाद से दोनों की दोस्ती शुरू हुई. सबा ने ऋतिक को उनके एप्रिसिएशन के लिए थैंक्यू बोला था और इस तरह से डीएम के जरिए दोनों की बातचीत शुरू हो गई. 

शादी के बाद एक दूसरे के प्यार में डूबे दिखे Farhan Akhtar-Shibani Dandekar, लव बर्ड्स ने पैपराजी को बांटी मिठाइयां 

Advertisement

कौन हैं बिग बॉस फेम Mehjabi Siddiqui जिन्होंने सना खान से इंस्पायर होकर लिया हिजाब पहनने का फैसला? चर्चा में रहा था मेकओवर 

एक दूसरे सूत्र ने बताया, दूसरे लोगों की तरह वो छिपा नहीं रहे हैं और ये सरहानीय है. हर किसी को खुश रहने का हक है. लोग सबा को जज कर रहे हैं और भाग्यशाली बता रहे हैं. लेकिन उन्हें समझना चाहिए कि दोनों स्टार ही समझदार हैं. सबा खुद भी एक बहुत अच्छी सिंगर और एक्ट्रेस हैं और दोनों एक दूसरे के साथ बहुत अच्छी तरह से मिलते हैं. सबा की शानदार पर्सनैलिटी है. वह मजाकिया हैं, स्मार्ट हैं. वो दिल से बच्चों की तरह हैं और दोनों की जीवन के प्रति एक समान अप्रोच है. शायद यही बात उन्हें एक दूसरे से बांधती है. 

ऋतिक के परिवार से मिलीं सबा
सबा आजाद हाल ही में ऋतिक रोशन की फैमिली के साथ भी क्वालिटी टाइम स्पेंड करती हुई नजर आई थीं. फोटो में सबा और ऋतिक भी  काफी खुश नजर आ रहे हैं. दोनों को फैंस का बेशुमार प्यार और पैपराजी की काफी ज्यादा अटेंशन मिल रहा है. दोनों सिर्फ दोस्त हैं या फिर इससे ज्यादा, इस सवाल का जवाब तो हर कोई जानना चाहता है. हम बस इतना ही कहेंगे कि दोनों साथ में काफी क्यूट लगते हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement