एक्ट्रेस सबा आजाद और अपनी बहनों के साथ डिनर डेट पर जाने के बाद से एक्टर ऋतिक रोशन चर्चा में बने हुए हैं. शुक्रवार को दोनों को पैपराजी ने मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया. जहां सबा ऋतिक का हाथ थामें नजर आईं. जिसके बाद से दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं और यह देख फैंस अनुमान लगाने लगे कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.
क्या ऋतिक को मिल गया है दोबारा प्यार
अब ऋतिक रोशन के फैंस का कहना है कि शायद उन्हें दोबारा प्यार मिल गया है. दरअसल, बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट में बताया गया कि ऋतिक और सबा वाकई में एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, सबा आजाद ने सभी सवालों का जवाब दिया लेकिन जब उनसे ऋतिक और उनकी वायरल तस्वीरों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बात इगनोर करते हुए कह दिया कि मैं आपसे बाद में बात करती हूं. सबा ने इस बात पर चुप्पी साधी और बिना जवाब दिए चली गईं. हालांकि उन्होंने इस बात से इनकार भी नहीं किया.
tiger Shroff का हैरान कर देने वाला डेडलिफ्ट, उठाया 220 kg का भार
तलाक के बाद अपनी एक्स वाइफ के साथ ऋतिक की अच्छी दोस्ती
ऋतिक रोशन के पिछले रिलेशन की बात करें तो उन्होंने और सुजैन खान ने 2000 में शादी की और 2014 में एक-दूसरे से तलाक ले लिया. दोनों के तलाक से फैंस को काफी झटका लगा था. हालांकि अभी भी दोनों अच्छे दोस्त हैं और अपने बच्चों की परवरिश साथ मिलकर करते हैं.
मांग में सिंदूर-कानों में झुमके, लाल बनारसी साड़ी में छाईं न्यूली मैरिड Mouni Roy
रॉकेट बॉयज में नजर आएंगी सबा
सबा के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने 2008 में फिल्म दिल कबड्डी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिर साकिब सलीम के साथ फिल्म मुझसे दोस्ती करोगे में अभिनय किया. आखिरी बार सबा को पिछले साल रिलीज हुई नेटफ्लिक्स की फील्स लाइक इश्क में देखा गया था. अब सबा रॉकेट बॉयज नामक आगामी वेब सीरीज में नजर आने वाली हैं.