ऋतिक रोशन को सुजैन संग अलग हुए काफी वक्त बीत चुका है और सुजैन अपनी पर्सनल लाइफ में आगे बढ़ चुकी हैं. वहीं अब तो ऋतिक रोशन के भी अफेयर की खबरें आने लगी हैं. ऋतिक रोशन को हाल ही में एक्ट्रेस सबा आजाद संग स्पॉट किया गया. इसके बाद से ही वे सबकी नजरों में मिस्ट्री गर्ल बन गईं. इस मिस्ट्री गर्ल के बारे में अब धीरे-धीरे और डिटेल्स सामने आ रही हैं जिसमें नसीरुद्दीन शाह के बेटे इमाद भी कनेक्टेड नजर आ रहे हैं.
7 साल तक रहा सबा-इमाद का रिश्ता
दरअसल टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में सामने आया है कि इमाद और सबा 7 सालों तक लिव-इन में रह चुके हैं. यहां तक की इमाद तो कई सारे इंटरव्यूज में इस बात का जिक्र भी कर चुके हैं. 2013 में पहली बार कपल की मुलाकात हुई थी जो प्यार में बदल गई. 7 साल तक लिव इन में रहने के बाद साल 2020 में दोनों अलग हुए. इसके बाद अब साल 2022 की शुरुआत में ऋतिक रोशन संग सबा के अफेयर की चर्चा बॉलीवुड गलियारों में हैं.
ऋतिक रोशन और सबा को हाल ही में स्पॉट किया गया. दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए. जब हाल ही में सबा से एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने रिएक्ट नहीं किया. वे इस सवाल से बचती नजर आईं. फैंस तो अब बस इस इंतजार में हैं कि दोनों फिर से साथ में कब नजर आएंगे. इमाद शाह की बात करें तो वे दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह के बेटे हैं और कुछ फिल्मों में ही नजर आए हैं. वे लाइम लाइट से दूर रहना पसंद करते हैं.
कैसे हुई Hrithik Roshan-Saba Azad की पहली मुलाकात? चर्चा में है दोनों का रिलेशनशिप स्टेटस
ऋतिक के पास कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स
ऋतिक रोशन की पर्सनल लाइफ के अलावा प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो वे साल 2019 में फिल्म वॉर में नजर आए थे. इसके बाद से उनकी कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई है. वे वॉर मूवी के सीक्वल में नजर आएंगे. इसके अलावा उनके पास विक्रम वेधा और फाइटर जैसी दो बड़ी फिल्में और हैं.