scorecardresearch
 

हलाहल में बेबस बाप का किरदार निभाएंगे एक्टर सचिन, सच्ची घटना पर बन रही फिल्म

सचिन खेडेकर ने ना सिर्फ हिंदी भाषी फिल्मों में काम किया है बल्कि वो 5 से भी ज्यादा भाषाओं की फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं. उन्होंने साल 2005 में निर्देशक श्याम बेनेगल की फिल्म Netaji Subhas Chandra Bose : The Forgotten Hero में सुभाष चंद्र बोस का ऐसा शानदार किरदार निभाया था कि आज भी दर्शकों के जेहन में वो किरदार जिंदा है.

Advertisement
X
सचिन खेडेकर
सचिन खेडेकर

फिल्मी पर्दे पर महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस का किरदार निभा चुके एक्टर सचिन खेडेकर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हलाहल’ में बेबस बाप की भूमिका में नजर आएंगे. एक्टर सचिन खेडेकर बॉलीवुड के एक ऐसे कलाकार हैं जो पिछले 20 सालों से भी ज्यादा वक्त से अपनी शानदार एक्टिंग के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में टिके हुए हैं. 

सचिन खेडेकर ने ना सिर्फ हिंदी भाषी फिल्मों में काम किया है बल्कि वो 5 से भी ज्यादा भाषाओं की फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं. उन्होंने साल 2005 में निर्देशक श्याम बेनेगल की फिल्म Netaji Subhas Chandra Bose : The Forgotten Hero में सुभाष चंद्र बोस का ऐसा शानदार किरदार निभाया था कि आज भी दर्शकों के जहन में वो किरदार जिंदा है.

अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हलाहल’ के बारे में बात करते हुए सचिन खेडेकर कहते हैं ‘सबसे पहले तो मैं आपको ये बताना चाहता हूं कि हमारी फिल्म ‘हलाहल’ एक रियल घटना पर आधारित है, अब अगर हम बात करें फिल्म की तो हलाहल वो जहर है जो डॉक्टर शिव को, जो मेरा किरदार है उसे चाहे अनचाहे फिल्म में पीना ही पड़ता है क्योंकि मेरी बेटी जो डॉक्टर की पढ़ाई करने दूसरे शहर जाती है वहां जाकर वो खो जाती है जिसका डॉक्टर शिव को बाद में पता चलता है कि वो मर चुकी है तो मैं इस फिल्म को इमोशनल थ्रिलर कहूंगा, जिसकी बेटी की पहले तो मौत हो जाती है और फिर उन मौत के कारणों को ढूढ़ते हुए डॉ शिव को परेशानी उठानी पड़ती और उसे सिस्टम से लड़ना पड़ता है, यही है उस बाप का रोल’

Advertisement

सचिन खेडेकर कहते हैं कि  ‘फिल्म हलाहल में जो मैंने डॉक्टर शिव का रोल निभाया है वो मेरा अब तक का सबसे फेवरेट रोल है, क्योंकि इस रोल में वो हर खूबी है जो एक एक्टर अपनी किरदार में चाहता है. फिल्म की स्क्रिप्ट जीशान कादरी ने लिखी है जिन्होंने गैंग ऑफ वासेपुर लिखी थी और उन्होंने कई और अच्छी-अच्छी फिल्में भी लिखी हैं,दूसरा मैं ये कहूंगा कि इस फिल्म को शूट करते वक्त जो एनर्जी दिखी सेट पर वो बहुत शानदार थी और वाकई सबने काम भी बहुत अच्छा किया है जिसे आप देखकर महसूस भी करेंगे’.

फिल्म की कहानी पर बात करते हुए सचिन कहते हैं कि ‘क्योंकि हमारी फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है तो दर्शकों को ये देखने में बहुत रियल टाइप की लगेगी, दूसरा मुझे ये लगता है कि जो मेरा किरदार है डॉक्टर शिव का उसमें हर बाप को अपना चेहरा दिखाई देगा.’

 

Advertisement
Advertisement