सैफ अली खान और करीना कपूर खान का छोटा बेटा जहांगीर अली खान आज एक साल का हो गया है. जहांगीर उर्फ जेह के पहले जन्मदिन की खुशी उनके परिवार में बहुत है. सुबह से ही मां करीना से लेकर बुआ सबा अली खान और सोहा अली खान उनपर प्यार बरसा रही हैं.
जेह के बर्थडे की खुशी में सबा अली खान ने जेह की एक क्यूट फोटो शेयर की है. इस फोटो में जेह को खिलौने से खेलते देखा जा सकता है. वह कैमरा के लिए पोज भी कर रहे हैं. जेह की इस फोटो के साथ सबा ने भाई सैफ अली खान के बचपन की फोटो को शेयर भी किया है. बाप-बेटे की फोटो को साथ में देखें तो आप फर्क नहीं बता पाएंगे. जेह अपने पापा सैफ के बचपन की कार्बन कॉपी लग रहे हैं.
बिल्कुल सैफ जैसे दिखते हैं जेह
सबा ने इन फोटोज को शेयर करते हुए लिखा, 'मेरी जान जेह.... आज एक साल का हो गया है. भगवान तुम्हें सलामत रखे. वो अपने अब्बा जैसा लगता है न?' सबा के इस पोस्ट पर लोग कमेंट भी कर रहे हैं. कुछ ने नन्हें जेह को बर्थडे की बधाई दी. तो कुछ का कहना है कि जेह अपने अब्बा सैफ से ज्यादा अम्मा करीना जैसे लगते हैं. तो कुछ सैफ और जेह को ट्विन्स बता रहे हैं.
Spy Bahu TV Serial: टेलीविजन डेब्यू करने जा रही हैं Kareena Kapoor? जानें सच क्या है
सोहा ने शेयर किया क्यूट वीडियो
जेह की छोटी बुआ सोहा अली खान ने भी उनकी एक क्यूट वीडियो को शेयर किया है. इस वीडियो में जेह डांस करते नजर आ रहा है. उसके आसपास बैठे सभी लोग तालियां बजा रहे हैं. सोहा ने कैप्शन में लिखा, 'क्या? ये मेरा पहला जन्मदिन है. #happybirthday जेह बाबा.' इस वीडियो पर श्वेता बच्चन ने कमेंट कर जेह को क्यूट बताया है.
करीना कपूर खान ने भी अपने लाडले बेटे के लिए बर्थडे पोस्ट शेयर की हैं. करीना ने तैमूर और सैफ अली खान के साथ खिंची जेह की फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. एक में वह सैफ के साथ बैठे पेड़ की डाली से खेल रहे हैं. दूसरे फोटो में जेह और तैमूर घुटनों के बल चलकर खेल रहे हैं.
1 साल के हुए Kareena Kapoor के छोटे नवाब, भाई तैमूर का पीछा करते दिखे नन्हे जेह
करीना और सैफ के बेटे जहांगीर अली खान उर्फ जेह का जन्म 21 फरवरी 2021 को हुआ था. दोनों पहले से ही पांच साल के तैमूर अली खान के पेरेंट्स हैं. तैमूर की तरह जेह की भी अपनी फैन फॉलोइंग है. फैंस इस बात का निर्णय अभी भी नहीं कर पाए हैं कि जेह, सैफ और करीना में से किसके जैसा दिखता है. वहीं करीना के पिता रणधीर कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जेह उनके जैसे दिखते है, लेकिन वह सैफ की तरह शांत और सीरियस है.