scorecardresearch
 

सैफ अली खान के हमलावर शरीफुल की कोर्ट में हुई पेशी, 29 जनवरी तक बढ़ी पुलिस कस्टडी

सैफ अली खान पर हुए अटैक केस के आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद आरोपी की कस्टडी को 29 जनवरी तक बढ़ाने का फैसला सुनाया है. आरोपी के वकील ने शरीफुल कस्टडी आगे न बढ़ाने की वकालत की थी.

Advertisement
X
आरोपी शरीफुल-सैफ अली खान
आरोपी शरीफुल-सैफ अली खान

सैफ अली खान पर अटैक केस के आरोपी शरीफुल की शुक्रवार को बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेशी हुई. पुलिस की तरफ से आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद की कस्टडी 7 दिन और बढ़ाने की मांग की गई थी. लेकिन कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद आरोपी की कस्टडी को 29 जनवरी तक बढ़ाने का फैसला सुनाया है.

Advertisement

कोर्ट में क्या-क्या हुआ?
पुलिस की तरफ से आरोपी से जुड़े दस्तावेजों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया. अभियोजक और जांच अधिकारी ने बताया कि अभी उन्हें कुछ और चीजें बरामद करनी हैं. जिनमें आरोपी के जूते भी शामिल हैं. जांच अधिकारी ने बताया कि उन्होंने सीसीटीवी फुटेज, चेहरा पहचानने वाली तकनीक के जरिए केस पर आगे काम किया है.

वहीं आरोपी के वकील के मुताबिक, पुलिस ने फिंगर प्रिंट, हथियार को रिकवर कर लिया है. कस्टडी को आगे बढ़ाने का कोई मतलब नहीं है. पुलिस बता चुकी है कि फिंगर प्रिंट्स ले लिए गए हैं. फिर अब उन्हें सीढ़ियों से फिंगर प्रिंट्स की क्या जरूरत पड़ी है, जिसके बारे में वे बात कर रहे हैं. फॉरेंसिक और अन्य हिरासत के लिए आरोपी की कस्टडी बढ़ाने की क्या जरूरत है?

आरोपी का चेहरा मीडिया में चल रहा है. आरोपी का चेहरा सीसीटीवी से मैच नहीं करता है. तो ये चेहरा पहचानने वाली क्या तकनीक है? शरीफुल को इस केस में घसीटा जा रहा है क्योंकि वो बांग्लादेशी है. शरीफुल पर अब तक लगाई गई धाराओं से पता चलता है कि उन्हें नोटिस दिया जाना चाहिए था. लेकिन इस केस में ऐसा नहीं हुआ, इसलिए ये अवैध गिरफ्तारी का मामला है.

Advertisement

सैफ पर हुआ था हमला
16 जनवरी की रात करीबन 2.30 बजे सैफ अली खान पर हमला हुआ था. आरोपी शरीफुल उनके घर में चोरी करने के मकसद से घुसा था. लेकिन जैसे ही वो जेह के कमरे में पहुंचा उसकी नैनी जोर से चिल्लाईं. जेह भी रोने लगा था. नैनी की आवाज सुन सैफ आए और शरीफुल से उनकी हाथापाई हुई. इसी दौरान आरोपी ने एक्टर पर चाकू से 6 बार वार किए. लीलावती अस्पताल में 5 दिन भर्ती रहने के बाद सैफ घर लौट गए हैं. उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी गई है. 

सैफ ने अपने बयान में क्या कहा
सैफ ने पुलिस को दिए बयान में घटना की रात की पूरी कहानी बताई है. उनके मुताबिक, 16 जनवरी की रात वो पत्नी करीना संग 11वीं मंजिल पर स्थित अपने बेडरूम में थे. अचानक उन्होंने जेह की नर्स एलियामा फिलिप की चीखें सुनीं. जिसे सुनकर वो तुरंत बेटे के रूम की तरफ भागे थे. उन्होंने रूम में हमलावर को देखा. जहांगीर रो रहा था. उन्होंने हमलावर को दबोचा.

इसी दौरान हमलावर ने उनकी पीठ, गर्दन और बाकी जगहों पर चाकू से वार किए. उन्होंने किसी तरह खुद को छुड़ाया और हमलावर को पीछे धक्का दिया. नर्स ने बेटे जेह को कमरे से निकाला और हमलावर को कमरे में बंद कर दिया. इस हादसे से सैफ और उनका पूरा परिवार डर गया था.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement