बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमले के मामले में मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को एक संदिग्ध को हिरासत में लिया था. पुलिस अभी शाहिद नाम के उस शख्स से पूछताछ कर रही है. मुंबई के ताड़देव पुलिस स्टेशन की पुलिस टीम ने उसे फॉकलैंड रोड गिरगांव से हिरासत में लिया गया था.
संदिग्ध की हुई पहचान
शाहिद पर पहले से चार से पांच हाउस ब्रेकिंग के मामले दर्ज हैं. इसका मतलब है कि ये शख्स पहले भी चोरी के लिए लोगों के घरों में घुस चुका है. हालांकि क्या यह वही शख्स है जिसने सैफ अली खान पर हमला किया इस पर अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं हुआ है.
सामने आया हमलावर का नया वीडियो
सैफ अली खान पर हमले के मामले में नई सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गई है. इसमें हमलावर को एक्टर के घर के अंदर जाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में शख्स सीढ़ियां चढ़ता दिख रहा है. शख्स ने नकाब बांधा हुआ है. काले कपड़े और चप्पल पहनी हुई है. ये शख्स 16 जनवरी की रात तकरीबन 1.37 बजे सैफ के घर में घुसा था. इसके बाद लगभग 2.33 बजे चोर को सीढ़ियों से उतरते हुए देखा गया. उतरते हुए उसके चेहरे पर नकाब नहीं था.
क्या है पूरा मामला?
16 जनवरी को रात 2 बजे सैफ अली खान के घर एक अनजान शख्स घुस गया था. इसे उनके घर की महिला स्टाफ ने देखा और शोर मचाया. सैफ अली खान ने शख्स का सामना किया और हाथापाई के बाद शख्स ने एक्टर को चाकू मार दिया. हमलावर ने सैफ पर चाकू से 6 वार किए, जिसकी वजह से वो बुरी तरह जख्मी हो गए थे. चाकू का एक हिस्सा एक्टर की रीढ़ के पास भी फंस गया था. मुंबई के लीलावती अस्पताल में सैफ अली खान को भर्ती करवाया गया था, जहां उनकी सर्जरी हुई. अब एक्टर खतरे से बाहर हैं.
तेजी से रिकवर कर रहे सैफ
लीलावती अस्पताल के डॉक्टर्स ने सैफ अली खान की हेल्थ अपडेट मीडिया को दी है. उन्होंने बताया कि एक्टर की हालत में तेजी से सुधार हो रहा है. एक्टर ने आज अस्पताल में वॉक किया. अब उन्हें स्पेशल रूम में शिफ्ट किया जाएगा. डॉक्टर नितिन डांगे ने बताया कि सैफ अली को चार मेन जख्म थे, जो थोड़े डीप थे. उनकी रीढ़ की हड्डी के पास चाकू का टुकड़ा फंसा था, जो स्पाइनल कॉर्ड को टच कर रहा था लेकिन वो डैमेज नहीं हुई थी. एक्टर लगी थी, क्योंकि अगर वो चाकू का टुकड़ा 2 मिलीमीटर और अंदर चला जाता तो उनकी स्पाइनल कॉर्ड में बड़ी चोट लग सकती थी. अगले कुछ हफ्तों के लिए सैफ का चलना फिरना बंद होगा. उनकी रीढ़ में चोट लगी है, जिसमें इंफेक्शन का खतरा बना हुआ है.