scorecardresearch
 

सैफ का हमलावर घटना के पहले और बाद में कहां-कहां गया, क्या करता रहा? पुलिस पूछताछ से निकली पूरी Timeline

सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद पुलिस कस्टडी में है. पुलिस अधिकारी ने बताया है कि 16 जनवरी को सैफ पर हमला करने वाला आरोपी घटना के दिन सुबह 7 बजे तक बांद्रा में ही था और वह बस स्टॉप पर सोया था. उसके बैग से पुलिस को कई चीजें मिली हैं.

Advertisement
X
सैफ अली खान
सैफ अली खान

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद पुलिस कस्टडी में है. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को मुंबई पुलिस ने रविवार दोपहर मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद आरोपी शहजाद को 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजने का फैसला सुनाया गया. आरोपी को रात में  सांताक्रूज लॉक-अप में रखा गया. अब उसे बांद्रा पुलिस स्टेशन लाया गया है. पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है और हर दिन आरोपी को लेकर नई जानकारी जुटा रही है. अब सैफ के हमलावर को लेकर कुछ नई अपडेट सामने आई हैं.

Advertisement

हमले की सुबह कहां था आरोपी?

एक पुलिस अधिकारी ने बताया है कि 16 जनवरी को सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी घटना के दिन सुबह 7 बजे तक बांद्रा में ही था और वह वहीं बस स्टॉप पर सोया था. पुलिस का कहना है कि मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद, जो बांग्लादेशी नागरिक है, वो अवैध रूप से भारत में घुसा था. उसने अपना नाम बदलकर बिजॉय दास रख लिया था. पुलिस ने बताया कि आरोपी शहजाद 16 जनवरी की सुबह चोरी के इरादे से ही बांद्रा में स्थित सैफ अली खान के घर में घुसा था. 

पुलिस अधिकारी ने कहा- सैफ अली खान पर हमला करने के बाद आरोपी 16 जनवरी की सुबह सात बजे तक बांद्रा पश्चिम में पटवर्धन गार्डन के पास एक बस स्टॉप पर सोता रहा. बाद में वो ट्रेन में सवार होकर वर्ली पहुंचा था. 

Advertisement

सैफ के घर में कैसे घुसा आरोपी?

अधिकारी ने आगे कहा- जांच में पाया गया है कि आरोपी सीढ़ियों से बिल्डिंग की सातवीं-आठवीं मंजिल तक गया था, फिर वो डक्ट एरिया में घुसा. इसके बाद पाइप के जरिए वो 12वीं मंजिल पर चढ़ा और फिर बाथरूम की खिड़की के जरिए उसने सैफ अली खान के फ्लैट में एंट्री की. जब वो बाथरूम से बाहर निकला तो उसे एक्टर के स्टाफ ने देख लिया, जिसके बाद पूरी घटना शुरू हुई और उसने सैफ पर हमला कर दिया. 

अधिकारियों का ये भी कहना है कि आरोपी घर में मौजूद बच्चों की नैनी से बहस करने लगा था. उसने 1 करोड़ रुपये की मांग की थी. शोर और चीख पुकार सुनकर जब सैफ अली खान वहां पहुंचे और उन्होंने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की तो ऐसे में आरोपी घबरा गया और उसने सैफ की पीठ पर चाकू से वार कर दिया. सैफ ने फिर अपने फ्लैट को बंद कर दिया था, क्योंकि उन्हें लगा था कि आरोपी अंदर घर में ही बंद है. मगर आरोपी उसी जगह से भागने में कामयाब रहा, जहां से वो घुसा था. 

आरोपी के बैग में निकली ये चीजें

पुलिस ने बताया कि उन्होंने जांच में आरोपी के बैग से एक हथौड़ा, पेचकस, नायलॉन की रस्सी और कई दूसरी चीजें बरामद की हैं. अधिकारियों का कहना है कि आरोपी के बैग से इस तरह की चीजें मिलने के बाद उन्हें शक है कि उसका आपराधिक इतिहास रहा होगा.  अधिकारी का ये भी कहना है कि आरोपी को पहले नहीं पता था कि उसने बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान पर हमला किया है. उसे टीवी पर न्यूज रिपोर्ट और सोशल मीडिया पोस्ट्स देखने के बाद ही पता चला कि उसने सैफ पर हमला किया है. 

Advertisement

क्यों आरोपी को पकड़ने में लगा वक्त?

एक दूसरे अधिकारी ने दावा किया है कि आरोपी शहजाद को हमले के बाद भागने का समय इसलिए मिला था, क्योंकि बांद्रा पुलिस स्टेशन के एक डिटेक्शन कर्मी ने सैफ की बिल्डिंग के CCTV डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (DVR) ले लिए थे और उन्होंने इसे मुंबई क्राइम ब्रांच के साथ शेयर नहीं किया था. 

क्या करता था आरोपी?

पुलिस ने बताया है कि शहजाद बांग्लादेश के दक्षिणी जिले झालोकाथी का रहने वाला है. वो पिछले पांच महीनों से मुंबई में था और इस दौरान उसने हाउसकीपिंग एजेंसी में काम करने के साथ कई दूसरे छोटे-मोटे काम भी किए. 

अधिकारी ने बताया कि उस पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 311 (गंभीर चोट या मौत पहुंचाने के इरादे से लूट या डकैती), 331 (4) (घर में सेंधमारी) और अन्य अपराधों के साथ-साथ पासपोर्ट अधिनियम के प्रावधानों के तहत आरोप लगाए गए हैं. अधिकारी ने जानकारी दी कि इस बात की जांच शुरू कर दी गई है कि आरोपी अवैध रूप से देश में कैसे घुसा, उसके पास किस तरह के दस्तावेज हैं और उसने उन्हें कैसे हासिल किया. 

कब डिस्चार्ज होंगे सैफ?
लीलावती अस्पताल के डॉक्टर ने बताया है कि सैफ अली खान की सेहत में सुधार हो रहा है. हालांकि, उनका कहना है कि उन्होंने अभी तक एक्टर के डिस्चार्ज के बारे में परिवार और डॉक्टरों से चर्चा नहीं की है. इसलिए फिलहाल कुछ कंफर्म नहीं है कि एक्टर को कब तक डिस्चार्ज किया जाएगा. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement