scorecardresearch
 

विक्रम वेधा: लीड ऋतिक रोशन से ज्यादा फीस ले रहे सैफ अली खान!

खबर आई है कि मेगा बजट फिल्म विक्रम वेधा में सैफ अली खान ने मेकर्स के सामने मोटी फीस का प्रस्ताव रख दिया है. वे उस फिल्म के लिए 12 करोड़ के करीब चार्ज करने जा रहे हैं.

Advertisement
X
सैफ और ऋतिक
सैफ और ऋतिक

एक्टर सैफ अली खान का करियर बेहतरीन रफ्तार पकड़ चुका है. अजय देवगन संग तानाजी फिल्म में काम करने के बाद से एक्टर के सितारे फिर चमक उठे हैं और हर बड़े प्रोजेक्ट में उन्हें काम करने का मौका मिल रहा है. क्या वेब सीरीज क्या मेगा बजट फिल्में, हर तरफ सैफ अली खान के चर्चे होते दिख रहे हैं अब क्योंकि ये चर्चे इतने ज्यादा बढ़ गए हैं, ऐसे में एक्टर ने भी अपनी फीस में भारी बढ़ोतरी कर ली है.

सैफ अली खान की चौंकाने वाली फीस

खबर आई है कि मेगा बजट फिल्म विक्रम वेधा में सैफ अली खान ने मेकर्स के सामने मोटी फीस का प्रस्ताव रख दिया है. वे उस फिल्म के लिए 12 करोड़ के करीब चार्ज करने जा रहे हैं. उस फिल्म में कहने को ऋतिक रोशन लीड रोल में होने वाले हैं, लेकिन सैफ ने अपना रुख पहले ही साफ कर दिया है. वे अब कम फीस में काम करने को तैयार नहीं हैं. बताया तो ये भी जा रहा है कि सैफ अली खान ने तानाजी के बाद से ही अपनी फीस में वृद्धि कर ली है. वैसे एक्टर का ये रुख उन्हें अच्छे प्रोजेक्ट्स से दूर करने का काम नहीं कर रहा है.

कैसे बदल गया सैफ का रुख?

कहने को सैफ अली खान ने मोटी फीस लेना शुरू कर दिया है, लेकिन क्योंकि उनका काम इतना शानदार दिख रहा है, ऐसे में मेकर्स भी ज्यादा फीस देने से गुरेज नहीं कर रहे हैं. हर कोई अपनी फिल्म में सैफ को एक मजबूत रोल जरूर देना चाहते हैं. यहीं वजह रही है कि विक्रम वेधा में ऋतिक रोशन संग सैफ अली खान को कास्ट किया गया है. इस फिल्म में सैफ एक पुलिस वाले का रोल प्ले करने जा रहे हैं. वहीं ऋतिक रोशन की बात करें तो उन्हें इस फिल्म में एक गैंगस्टर के किरदार में देखा जाएगा. विक्रम वेधा साउथ फिल्म की हिंदी रीमेक होने जा रही है, ऐसे में फिल्म को लेकर काफी बज देखने को मिल रहा है.

Advertisement

किन फिल्मों में नजर आएंगे?

वर्क फ्रंट पर सैफ अली खान फिल्म भूत पुलिस में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ यामी गौतम और अर्जुन कपूर भी अहम किरदार में दिखाई दे जाएंगे. इसके अलावा एक्टर के पास मेगा बजट फिल्म आदिपुरुष भी मौजूद है. फिल्म में वे लंकेश का रोल प्ले करने जा रहे हैं. फिल्म में प्रभास को लीड में कास्ट किया गया है.

Advertisement
Advertisement