सैफ अली खान के इंटरव्यूज दूसरे स्टार्स से काफी अलग होते हैं. बात करने का उनका कैजुअल अंदाज हमेशा से फैंस को पसंद आया है. पिछले साल सैफ का एक पुराना वीडियो वायरल हुआ था जिसपर खूब बातें बनी थीं. अब सैफ ने एक हालिया इंटरव्यू में अपनी सफाई पेश की है. अपने पुराने कैंडिड इंटरव्यू के लिए सैफ ने कहा कि वे उस इंटरव्यू पर गर्व महसूस करते हैं और उनके मुताबिक उस वक्त वे मेडिकेशन पर थे. आइए जानें पूरी बात.
एक एंटरटेनमेंट पोर्टल के साथ इंटरव्यू में सैफ ने अपने वायरल वीडियो में खुद का बचाव किया. उन्होंने कहा- देखने से लगता है कि मैं मेडिकेशन पर था. पर मैंने इतने इंटरव्यूज किए हैं और मैं उनमें से कुछ में मेडिकेटेड था. उन इंटरव्यूज के वक्त मैं वहां मानसिक तौर पर नहीं था.
परफेक्ट होकर भी परफेक्ट नहीं Kareena Kapoor की फैमिली फोटो, किस बात से परेशान बेबो?
सैफ ने ऐसे खुद का किया बचाव
इस थ्रोबैक इंटरव्यू वीडियो को देखें तो एक बार को आपको भी लगेगा सैफ क्या कह रहे हैं. उस वक्त एक्टर अपने 20s में थे. उनमें कोई बनावटीपन नहीं था. वे कहते हैं- 'मुझे लगता है कि उम्र के एक पड़ाव में आपको सरल और सिंपल होना चाहिए. जो कि मैं अभी बेटे इब्राहिम में देखता हूं और मुझे लगता है ये अच्छा है. पर जिंदगी में आगे इसी एटीट्यूड को रखना जरूरी नहीं कि अच्छा ही हो, इसलिए मुझे इस इंटरव्यू पर नाज है क्योंकि मैं जो था, वही था.'
थ्रोबैक इंटरव्यू वीडियो में कही थी ये बात
इस थ्रोबैक इंटरव्यू में आखिर ऐसा क्या था कि सैफ की तुलना बीते साल अनन्या पांडे और रॉबर्ट पैटिनसन से की गई थी. दरअसल, इसमें सैफ से उनके पसंदीदा शायरों के बारे में सवाल किया गया था. जिसपर सैफ ने कहा- 'फैज और गालिब....मैं बकवास कर रहा हूं. मेरी दादी और अब्बा ये सब पढ़ते थे. हमारी ये कोई उम्र है इन चीजों को पढ़ने की. पढ़ने जाएं तो कुरान शरीफ भी कमाल की पोएट्री है.'
इसपर काफी लोगों ने निगेटिव रिएक्शन दिया था. सिर्फ कमेंट्स ही नहीं बल्कि कुछ ने तो सैफ को अनन्या पांडे मैक्स प्रो अल्ट्रा भी कह दिया था.