scorecardresearch
 

सैफ आपके बेटे का नाम क्या है? एक्टर ने दिया ये जवाब

सैफ और तैमूर फिलहाल बेबी के साथ अपने टाइम को एन्जॉय कर रहे हैं. इस बारे में सैफ अली खान से जुड़े एक सूत्र बताते हैं, ''तैमूर अपने छोटे भाई को लेकर बहुत प्रोटेक्टिव है. वो बेबी के सामने बैठकर उसे बेहद खुशी से देखता रहता है.

Advertisement
X
सैफ अली खान और करीना कपूर खान
सैफ अली खान और करीना कपूर खान

सैफ अली खान और करीना कपूर खान ने हाल ही में अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया है. करीना और सैफ के बेटे का जन्म 21 फरवरी को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में हुआ था. जहां हमने आपको बच्चे की पहली झलक दी थी, वहीं फैंस को ये जानने में ज्यादा दिलचस्पी है कि इस बॉलीवुड जोड़ी ने अपने बच्चे को नाम क्या दिया है. 

Advertisement

सैफ ने नहीं रखा है बेटे का नाम 

अब सैफ अली खान ने बताया है कि उन्होंने अभी तक बच्चे का नाम नहीं रखा है. साथ ही उन्होंने बताया है कि करीना और बेबी ठीक हैं. स्पॉटबॉय के मुताबिक, सैफ अली खान के एक करीबी दोस्त ने बताया कि उनकी मां शर्मीला टैगोर ने अभी तक उनके बेटे को नहीं देखा है. उन्होंने कहा, ''कोविड को ध्यान में रखते हुए शर्मीला जी को दिल्ली से मुंबई आने की इजाजत अभी नहीं है, ऐसे में उन्हें अपने पोते को देखने के लिए थोड़ा ज्यादा इंतजार करना होगा.''

भाई का ख्याल रख रहे तैमूर 

सैफ और तैमूर फिलहाल बेबी के साथ अपने टाइम को एन्जॉय कर रहे हैं. इस बारे में सैफ अली खान से जुड़े एक सूत्र बताते हैं, ''तैमूर अपने छोटे भाई को लेकर बहुत प्रोटेक्टिव है. वो बेबी के सामने बैठकर उसे बेहद खुशी से देखता रहता है. मालूम हो कि सैफ अली खान ने करीना और बेबी के साथ समय बिताने के लिए कुछ समय की छुट्टी ली है, जिसके बाद वह प्रभास की फिल्म आदिपुरुष की शूटिंग करेंगे.

Advertisement

करीना को है इस बात का डर 

बात करें करीना के बेबी के नाम की तो बच्चे के जन्म के दिन ही सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने जोड़ी को बच्चे के नाम सुझाना शुरू कर दिया था. हालांकि डिलीवरी से पहले दिए एक इंटरव्यू में करीना कपूर खान ने बताया था कि तैमूर के नाम पर हुए विवाद के बाद वह डर गई थीं और अपने नए बच्चे के नाम का खुलासा जल्द नहीं करने वाली हैं. 

 

Advertisement
Advertisement