करीना कपूर खान और सैफ अली खान अपने बच्चों संग इंग्लैंड में वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं. करीना और सैफ ने संडे को दोस्तों संग खास टाइम स्पेंड किया. एक तरफ करीना अपने बेटे जेह संग चिल करती दिखीं तो वहीं सैफ अली खान ने किचन में अपनी कुकिंग स्किल्स का कमाल दिखाया. यकीन नहीं आता तो खुद देख लीजिए.
दोस्तों संग करीना की मस्ती
करीना कपूर की फ्रेंड Alexandra Galligan ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सैफ और करीना की कुछ इंटरेस्टिंग फोटोज शेयर की हैं, जिन्हें देखकर आपका दिन बन जाएगा. तस्वीरों मे आप देख सकते हैं कि आपके फेवरेट स्टार कपल ने इग्लैंड में अपना संडे किस तरह स्पेंड किया.
Alexandra Galligan ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दो तस्वीरें शेयर की हैं. उनकी एक फोटो में करीना कपूर खान सेल्फी लेती हुई नजर आ रही हैं. करीना की गोद में एक्ट्रेस के छोटे नवाब जेह भी बैठे हुए हैं. कैमरे को देखकर जेह काफी हैप्पी और एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए Alexandra Galligan ने कैप्शन में बताया कि ये तस्वीर उस समय ली गई, जब सैफ अली खान किचन में काम कर रहे थे.
सैफ ने की कुकिंग
जी हां, बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम एक्टर सैफ अली खान एक अच्छे शेफ भी हैं. सैफ को शाही पकवान खाने के साथ उन्हें बनाने का भी शौक है और ये तस्वीर इस बात को बखूबी बयां कर रही है. Alexandra Galligan की एक दूसरी तस्वीर में सैफ अली खान किचन में फुल डेडीकेशन के साथ खाना बनाते हुए नजर आ रहे हैं.
सैफ की कुकिंग से लग रहा है कि उन्हें खाना बनाना काफी अच्छे से आता है और वो कुछ टेस्टी बना रहे हैं. सैफ को खाना बनाते हुए देखकर ही फूड लवर्स के मुंह में पानी आ जाएगा. कई फैंस फोटो पर कमेंट करके उनसे पूछ रहे हैं कि सैफ कौन सी डिश बना रहे हैं. अब ये तो नहीं पता कि सैफ ने आखिर बनाया क्या है, लेकिन देखकर लग रहा है कि जो भी बनाया होगा बहुत टेस्टी होगा.
...तो बताइए क्या आपके मुंह में आया पानी?