सैफ अली खान और करीना कपूर खान बॉलीवुड के मोस्ट फेवरेट कपल्स में एक हैं. दोनों फैंस को कपल गोल्स के साथ सक्सेसफुल मैरिज गोल्स भी देते हैं. करीना और सैफ अपने बच्चों संग एक आलीशान घर में रहते हैं. कुछ समय पहले अपने छोटे बेटे जेह के जन्म से पहले ही करीना और सैफ बांद्रा के फॉर्च्यून हाइट्स वाले घर को छोड़कर नए घर में शिफ्ट हुए हैं.
करीना-सैफ ने किराए पर दिया पुराना घर
हालांकि, करीना और सैफ ने अपना पुराना घर नहीं बेचा है. वो अभी भी अपने लग्जरी हाउस के मालिक हैं. रिपोर्ट्स हैं कि 1,500 स्केयर फुट के अपार्टमेंट को करीना और सैफ ने किराए पर उठाया है, जिसके लिए उन्हें हर महीने 3.5 लाख रुपये मिल रहे हैं. इसके साथ ही 15 लाख रुपये की बड़ी रकम डिपॉजिट भी की गई है.
करीना-सैफ के नए घर में मौजूद ये चीजें
इस साल की शुरुआत में ही करीना और सैफ अपने नए घर में शिफ्ट हुए थे. उनके नए घर को दर्शिनी शाह ने डिजाइन किया है. पुराने घर की तरह सैफीना के नए घर में लाइब्रेरी, आर्ट वर्क, एंटीक्स, कैंडल्स, जेह की नर्सरी, तैमूर के खेलने की जगह, खूबसूरत छत और एक स्विमिंग पूल भी है.
Saif Ali Khan संग पूल में Kareena Kapoor, मालदीव वेकेशन से शेयर की फोटोज
BB OTT: पहले हफ्ते में ही टूटी शमिता-दिव्या की दोस्ती, एक्ट्रेस बोलीं- शो से पहले जानती तक नहीं थी
मालदीव में वेकेशन एन्जॉय कर रहें करीना-सैफ
करीना कपूर और सैफ अली खान इन दिनों मालदीव में अपने दोनों बेटों संग वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं. बता दें कि जेह के जन्म के बाद करीना और सैफ पहली बार पूरी फैमिली के साथ छुट्टियां मनाने निकले हैं. बीते दिन करीना ने अपने वेकेशन से दो खूबसूरत फोटोज भी शेयर की थीं. एक फोटो में जहां उनकी पूरी फैमिली नजर आई तो दूसरी तस्वीर में करीना और सैफ पूल में एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते दिखे.