scorecardresearch
 

सैफ अली खान अब जूनियर एनटीआर से लेंगे टक्कर, NTR 30 में करेंगे विलेन का रोल!

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान विलेन नेगेटिव रोल्स में जनता को बहुत पसंद आते हैं. अब खबर आ रही है कि सैफ स्क्रीन पर सीधा जूनियर एनटीआर के सामने विलेन का रोल करने वाले हैं. NTR 30 के मेकर्स ने ऑफिशियली कन्फर्म किया है कि सैफ उनकी फिल्म में काम कर रहे हैं.

Advertisement
X
सैफ अली खान, जूनियर एनटीआर (क्रेडिट: सोशल मीडिया)
सैफ अली खान, जूनियर एनटीआर (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

कुछ दिनों पहले जब ये चर्चा होनी शुरू हुई कि RRR स्टार जूनियर एनटीआर की फिल्म में सैफ अली खान विलेन का रोल करने वाले हैं, तो फैन्स की एक्साइटमेंट बहुत बढ़ गई. मगर ये ऑफिशियल कन्फर्म नहीं किया गया था. अब ऑफिशियली ये कन्फर्म हो गया है कि सैफ और एनटीआर स्क्रीन पर जोर आजमाईश करते नजर आने वाले हैं. 

Advertisement

जूनियर एनटीआर की अगली फिल्म एक पैन इंडिया प्रोजेक्ट है जो कई भाषाओं में रिलीज होगी. पिछले साल एनटीआर के बर्थडे पर इस फिल्म का अनाउंसमेंट वीडियो शेयर किया गया था, जो बहुत धमाकेदार था. फिल्म की अनाउंसमेंट से ही लग रहा था कि जूनियर एनटीआर इसमें एक विस्फोटक रोल में नजर आने वाले हैं.

उनकी इस फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं है और अभी इसे NTR 30 कहा जा रहा है. अब NTR 30 के मेकर्स ने कन्फर्म कर दिया है कि सैफ फिल्म के विलेन होंगे. 

सैफ और जूनियर एनटीआर की फोटो 
फिल्म के मेकर्स एनटीआर आर्ट्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से सैफ की तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वो एनटीआर और डायरेक्टर कोरतला शिवा के साथ नजर आ रहे हैं. एक तस्वीर में तीनों कुछ डिस्कशन करते हुए दिख रहे हैं. मेकर्स ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा, 'टीम NTR 30 सैफ अली खान का ऑनबोर्ड स्वागत करती है. नेशनल अवार्ड विनिंग एक्टर ने हाई वोल्टेज एक्शन ड्रामा का शूट जॉइन कर लिया है.'

Advertisement

नेगेटिव किरदारों में जमते हैं सैफ 
'ओमकारा' (2006) में जब सैफ ने विलेन लंगड़ा त्यागी का किरदार निभाया तो लोग उनका काम देखकर हैरान रह गए थे. सैफ को नेगेटिव शेड्स वाले किरदारों में जनता ने हमेशा पसंद किया है. लॉकडाउन से पहले उन्होंने अजय देवगन की फिल्म 'तानाजी' में विलेन का रोल किया था और जल्द ही प्रभास की 'आदिपुरुष' में रावण के किरदार में नजर आने वाले हैं. 

सैफ को बॉलीवुड के सॉलिड एक्टर्स में गिना जाता है और जूनियर एनटीआर स्क्रीन पर धमाकेदार प्रेजेंस वाले स्टार हैं. ऐसे में दोनों को आमने सामने देखना इंडियन सिनेमा के फैन्स के लिए बहुत एक्साइटिंग होगा. NTR 30 की कास्टिंग और मेकिंग से जुड़ी जो भी खबरें आ रही हैं, उनके हिसाब से ये एक जबरदस्त एक्शन एंटरटेनर होने वाली है. हाल ही में जाह्नवी कपूर ने भी फिल्म का शूट जॉइन किया था. वो जूनियर एनटीआर के साथ NTR 30 की फीमेल लीड होंगी. 

 

Advertisement
Advertisement